loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 495

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 
  • परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 495

=हाईकू=
भले चन्दन मैं नहीं,
संजो-भक्ति लाया पे वही ।।स्थापना।।

ओ !
अपना लो,
सुधीर की तरह,
दृग्-नीर यह ।।जलं।।

ओ !
अपना लो,
चन्दन की तरह,
चन्दन यह ।।चन्दनं।।

ओ !
अपना लो,
भगत की तरह,
अक्षत यह ।।अक्षतं।।

ओ !
अपना लो,
शगुन की तरह,
सुमन यह ।।पुष्पं।।

ओ !
अपना लो,
रु-तरु की तरह,
घी चरु यह ।।नैवेद्यं।।

ओ !
अपना लो,
‘भी’ धिया की तरह,
घी दिया यह ।।दीपं।।

ओ !
अपना लो,
चिद्रूप की तरह,
रु-धूप यह ।।धूपं।।

ओ !
अपना लो,
कमल की तरह,
श्रीफल यह ।।फलं।।

ओ !
अपना लो,
ऽपवर्ग की तरह,
हाँ ! अर्घ यह ।।अर्घ्यं।।

=हाईकू=
‘साधु’
कड़वा-कड़वा थू,
‘न करें’
मीठा-मीठा छू

।। जयमाला।।

।। मुनिराज चले वन को ।।

कच घुंघराली हाथ खींच के ।
प्रीत पुरानी बेलि सींच के ।।
वश में करने मन को ।
मुनिराज चले वन को ।।१।।

वस्त्र उतार, उतारी पगड़ी ।
तजी साज-सामग्री सगरी ।।
‘रे छोड़ छाड़ वन को ।
मुनिराज चले वन को ।।२।

हाथ चार दृग् रखकर धरती ।
हाथ कमण्डलु पीछी फबती ।।
शिव राधा ब्याहन को ।
मुनिराज चले वन को ।।३।।

।। जयमाला पूर्णार्घं ।।

=हाईकू=
न सुरों में ही,
बसिये आ गुरु जी शिराओं में भी

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point