==आरती==
।।मुझे दीखे वन में मुनिराज।।
हाथ में दीपों की थाली ।
जगमगाती ज्योती वाली ।।
उतारूँ आरतिया में आज ।
पुण्य पे अपने मुझको नाज ।।
मुझे दीखे वन में मुनिराज ।।१।।
जोर की बरसा मुसलधार ।
बूँद बाणों सा करे प्रहार ।।
गरजती बिजली सींह दहाड़ ।
सहज सहते तरु-मूल विराज ।।
पुण्य में अपने मुझको नाज ।
मुझे दीखे वन में मुनिराज ॥२।।
चले, कर साँय-साँय पवमान ।
राख जल हरे-भरे खलिहान ।।
तब खड़े जो चौराहे आन ।
मिल गये तारण-तरण जहाज ॥
पुण्य पे अपने मुझको नाज ।
मुझे दीखे वन में मुनिराज ।।३।।
दूर तरु, नाम निशान न छाह ।
धरा उगले अंगारी दाह ।।
तब धरी जिनने पर्वत राह ।
ढ़ोक, सुन ली मेरी आवाज ।।
पुण्य पे अपने मुझको नाज ।
मुझे दीखे वन में मुनिराज ।।४।।
Sharing is caring!