==आरती==
धन-धन ! भव मानव कर लीजे ।
गुरु चरणों की आरति कीजे ।।
तन वस्त्राभरण नगन चाले ।
डर नरक पतन जोवन चाले ।।
हाथों में घृत दीपक लीजे ।
गुरु चरणों की आरति कीजे ।।१।।
कचलोंच करत, न डरत परिषह ।
रह भीतर परसें पुनि पुनि तह ।।
ले श्रद्धा सुमन नयन भींजे ।
हाथों में घृत दीपक लीजे ।
गुरु चरणों की आरति कीजे ।।२।।
तप आतप साध रहे हरसा ।
निशि शिशिर अभ्र, तरु-तल बरसा ।।
हित नैन सजल भीतर तीजे ।
ले श्रद्धा सुमन नयन भींजे ।
हाथों में घृत दीपक लीजे ।
गुरु चरणों की आरति कीजे ।।३।।
Sharing is caring!