सवाल
आचार्य भगवन् !
कोई ज्ञानी ध्यानी,
जब कभी आपने मिलने आते हैं
जो आप बोलने की पहल नहीं करते हैं,
भगवन् !
ये तो सुना था ‘कि फायर-ब्रिगेड
जिसने पहले फायर कहा,
‘वह ‘बी’ ग्रेड का,
लेकिन यहाँ तो ज्ञान की बातें होनी हैं
जो पहले अच्छी बात बतायेगा
सामने वाला कृतार्थ को जायेगा ?
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
सुनो,
वैसे होता ही सुना
‘थोथा चना, बाजे घना’
‘अध जल गगरी, छलकत जाय’
‘बन्द लाख की, खुलते ही खाक की’
मुट्ठी अपनी खोल के बुुध कौन दिखाय
जो पहले बोलेगा
वो बिन बोले, राज खोलेगा
जो सवाल उठायेगा
वो स…बाल कहलायेगा
और आगुन्तक के लिए ज्ञानी-ध्यानी ही क्यों
मैं तो लासानी कहूँगा
‘अतिथि देवो भव’
पर मैं तो विश्रुत
सुत सिन्धु-ज्ञान
और वृद्ध हो चला हूँ
सो ज्ञान वृद्ध
क्यों ना बुज़ुर्गों की नाक रखाऊँ
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!