- परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 869
=हाईकू=
चाहिये मुझे पड़गाहन
सुन ये निवेदन ।
मेरे भगवन्
तुम जो, आ गये हो मेरे आँगन ।।
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।स्थापना।।
अपनाया ये जल क्षीर आपने
अपनाया ये दृग् नीर आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।। जलं।।
अपनाया ये घट चन्दन आपने
अपनाया ये हट नन्दन आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।चन्दनं।।
अपनाया ये धाँ शाली आपने
अपनाया ये सवाली आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।अक्षतं।।
अपनाया ये पुष्प विमान आपने
अपनाया ये पुतला गुमान आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।पुष्पं।।
अपनाया ये चरु घी का आपने
अपनाया ये गरीबा आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।नैवेद्यं।।
अपनाया ये दिया आपने
अपनाया ये दुखिया आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।दीपं।।
अपनाया ये घट धूप आपने
अपनाया कूप मण्डूक आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।धूपं।।
अपनाया ये फल सरस आपने
अपनाया ये खल नीरस आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।फलं।।
अपनाया ये अर्घ थाल आपने
अपनाया ये ग्वाल-बाल आपने
मुझको मिले चले दो-जहां
छुवा मैंने आसमां ।
हुआ पूरा
था सपना,
तुमने जो लिया अपना ।।अर्घ्यं।।
=हाईकू=
कर लो मुझे नजदीक,
तेरा ही मैं चंचरीक
जयमाला
जिन्दगी मेरी थी, होने को ही खतम
जो न आते तुम बनके सरगम
जो न आके तुम लेते सर-गम
जिन्दगी मेरी थी होने को ही खतम
आ तुम्हीं ने तो जलाया,
था बुझने को दिया
आ तुम्हीं ने तो जिलाया,
था थमने को जिया
जो न आते तुम बनके सरगम
जो न आके तुम लेते सर-गम
जिन्दगी मेरी थी होने को ही खतम
आ तुम्हीं ने तो भरी
साँसों में जिन्दगानी
आ तुम्हीं ने तो भर दी,
इन रगों में रवानी
जो न आते तुम बनके सरगम
जो न आके तुम लेते सर-गम
जिन्दगी मेरी थी होने को ही खतम
आ तुम्हीं ने तो जलाया,
था बुझने को दिया
आ तुम्हीं ने तो जिलाया,
था थमने को जिया
जो न आते तुम बनके सरगम
जो न आके तुम लेते सर-गम
जिन्दगी मेरी थी होने को ही खतम
आ तुम्हीं ने तो अपना,
अपना नाम दिया
जीवन ही अपना,
इस अजनबी के नाम किया
आ तुम्हीं ने तो जलाया,
था बुझने को दिया
आ तुम्हीं ने तो जिलाया,
था थमने को जिया
जो न आते तुम बनके सरगम
जो न आके तुम लेते सर-गम
जिन्दगी मेरी थी होने को ही खतम
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
=हाईकू=
माँगे ही बिना,
मन भर देते, श्री गुरु अपना
Sharing is caring!