परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 282
==हाईकू==
गुरुजी !
कलि-बिछे काँटे बहुत ही,
ले लो गोदी ।।स्थापना।।
भेंटते जल,
दो लगा किनारे
ओ ! तारणहारे ।।जलं।।
भेंटते गन्ध,
दो लगा किनारे,
ओ ! एक सहारे ।।चन्दनं।।
भेंटते सुधाँ,
दो लगा किनारे,
ओ ! पालन हारे ।।अक्षतं।।
भेंटते पुष्प,
दो लगा किनारे,
ओ ! भाग-पिटारे ।।पुष्पं।।
भेंटते चरु,
दो लगा किनारे,
ओ ! तीरथ सारे ।।नैवेद्यं।।
भेंटते दीप,
दो लगा किनारे,
ओ ! भगवन् म्हारे ।।दीपं।।
भेंटते धूप,
दो लगा किनारे,
ओ ! सौम्य अहा ‘रे ।।धूपं।।
भेंटते फल,
दो लगा किनारे,
ओ ! सौख्य-सितारे ।।फलं।।
भेंटते अर्घ्य,
दो लगा किनारे,
ओ ! दिव्य नजारे ।।अर्घ्यं।।
==हाईकू==
तारणहारे,
माँ-पिता
हाँ…हाँ… आप देवता म्हारे ।।
…जयमाला…
गुरुदेव चाहूँगा तुम्हें सदैव,
पल-पल-पलक-पलक
हाँ ! हाँ ! हाँ ! मरते दम तलक,
करता रहूँगा यूँ हि सेव ।
भक्तों के जाते हो, घर जाते रहना ।
एक ख्वाब बस, निश ख्वाबों में आते रहना ।।
गुरुदेव चाहूँगा तुम्हें सदैव,
पल-पल-पलक-पलक
हाँ ! हाँ ! हाँ ! मरते दम तलक,
करता रहूँगा यूँ हि सेव ।
ले के घर आहार पूर्ण कर सपने देना ।
एक ख्वाब बस रख चरणों में अपने लेना ।।
गुरुदेव चाहूँगा तुम्हें सदैव,
पल-पल-पलक-पलक
हाँ ! हाँ ! हाँ ! मरते दम तलक,
करता रहूँगा यूँ हि सेव ।
सुना, दूर अपनों की, सुनते हो गैरों की ।
एक ख्वाब बस दे दो, रज अपने पैरों की ।
गुरुदेव चाहूँगा तुम्हें सदैव,
पल-पल-पलक-पलक
हाँ ! हाँ ! हाँ ! मरते दम तलक,
करता रहूँगा यूँ हि सेव ।
देखे तुम्हें ‘कि भाग जाये पग उल्टे माया ।
एक ख्वाब रखना बनाये सिर छत्रच्छाया ॥
गुरुदेव चाहूँगा तुम्हें सदैव,
पल-पल-पलक-पलक
हाँ ! हाँ ! हाँ ! मरते दम तलक,
करता रहूँगा यूँ हि सेव ।
॥ जयमाला पूर्णार्घं ॥
==हाईकू==
एक विनय,
कर अपने जैसा लो, सविनय ॥
Sharing is caring!