परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 169
जय हो जय हो ।
विद्या सिन्धु अहो ।।
आ मेरे हृदय रहो ।
चरणों में अपने रख लो |
अपनों में अपने रख लो ।
आ मेरे हृदय रहो ।
विद्या सिन्धु अहो ।।
जय हो जय हो जय हो ।। स्थापना ।।
आप आये शरण ।
नीर लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
मेंटो जामन मरण ।। जलं ।।
आप आये शरण ।
गंध लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
मेंटो कानन रुदन ।। चन्दनं ।।
आप आये शरण ।
अक्षत लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
भेंटो सावन अमन ।। अक्षतम् ।।
आप आये शरण ।
पुष्प लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।।
मेंटो शासन-मदन ।। पुष्पं ।।
आप आये शरण ।
चरु लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
भेंटो माहन सदन ।। नैवेद्यं ।।
आप आये शरण ।
दीप लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
भेंटो पावन वचन ।। दीपं ।।
आप आये शरण ।
धूप लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
भेंटो दामन-श्रमण ।।धूपं ।।
आप आये शरण ।
सिफल लाये चरण ।।
अहो तारण-तरण ।
भेंटो भावन रतन ।। फलं ।।
आप आये शरण ।
अरघ लाये चरण ।
अहो तारण-तरण ।
मेंटो पापन गमन ।। अर्घं।।
==दोहा==
मचलें गुरु जी नैन ये,
करने तुम दीदार ।
इनके दृढ़ विश्वास की,
हो नहिं जाये हार ॥
॥ जयमाला ॥
।।गुरु जी नमो नमः।।
थे बड़े-बड़े भगवन् ।
छोटे उनके थे सदन ।।
जिन मंदिर दिये छुवाँ आसमाँ ।
गुरु जी नमो नमः ।।
थे मन के भले सच्चे ।
पै भूले भटके बच्चे ।।
दिया छुवा आसमाँ, बन बागवाँ ।
गुरु जी नमो नमः ।।
डरते थे लोग तप-से ।
सुन नाम जाँय कँप से ।।
दिया मुकाम थमा, बन रहनुमाँ ।
गुरु जी नमो नमः ।।
बह चली थी खूँ नदिया ।
था बुझने को ही दिया ।।
बना दिया समा, बेहतरीन खुशनुमा ।
गुरु जी नमो नमः ।।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
==दोहा==
मात पिता तुम देवता,
बन्धु भगिनी तुम मीत ।
धड़क रहा कुछ और ना,
धड़कन मिस तुम गीत ॥
Sharing is caring!