loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 120

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक – 120

सुनि सुनि मीरा अन्तर धुनि ।
सुनि सुनि शबरी मन्तर ध्वनि ।।
गुरु ! हम भी रहे पुकार तुम्हें ।
भव-जल से दो कर पार हमें ।।स्थापना।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
मुख तलक भरे, शुचि उदक घड़े ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
दो नैन उठा दो, नेह मढ़े ।। जलं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
मुख तलक भरे, रज मलय घड़े ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
दो होंठ दिखा, शिल-सिद्ध मुडे ।। चन्दनं।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
सित अछत भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
दो हाथ उठा, आशीष भरे ।। अक्षतम् ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
गुल प्रफुल भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
कह दो अपना, गुरुदेव मिरे ।।पुष्पं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
पकवान भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
लेने दो लख भर नैन अरे ।। नैवेद्यं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
घृत दीप भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
लेने दो छू ये चरण तिरे ।।दीपं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
दशगन्ध भरे, थाल सुनहारे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
दो बोल-बोल दो मिसरि घुरे ।।धूपं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
फल सकल भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
लो खैर-खबर गुरुदेव मिरे ।। फलं ।।

लेके दर खड़े, सुन्दर बड़े ।
अर अरघ भरे, थाल सुनहरे ।।
अभिलाष यही, इक बार सही ।
आकर लो घर आहार मिरे ।। अर्घं।।

==दोहा==
ब्राह्मी सुन्दरी नाम का,
आश्रम जिनकी दैन ।
कृति चेतन गुरु ज्ञान वे,
नमन तिन्हें दिन-रैन ।।

॥ जयमाला ॥
।। नमस्कार गुरु पञ्च हमारा ।।

अब बँधने वाली शिव पगड़ी ।
जाने, जानें दुनिया सगरी ।।
अरिहन्तों का हमें सहारा ।
नमस्कार गुरु पञ्च हमारा ।।

स्वप्न कहाँ अब स्वप्न सरीखा ।
लगा माथ अधिपति शिव टीका ।।
शरण हमें सिद्धों का द्वारा ।
नमस्कार गुरु पञ्च हमारा ।।

लिये धर्म ध्वज सबसे आगे ।
संघ पतंग हाथ इन धागे ।।
थवन सूरि भव जलधि किनारा ।
नमस्कार गुरु पञ्च हमारा।।

स्वार्थ विसर श्रुत सुधा पिलाते ।
आते उन्हें बिठाते जाते ।।
त्रिजग भक्त उवझाय तिहारा ।
नमस्कार गुरु पञ्च हमारा ।।

फिरके में आते कब मन के ।
फिर नवकार रहे कर ‘मनके’ ।।
‘जयतु श्रमण’ जप किन्हें न प्यारा,
नमस्कार गुरु पञ्च हमारा ।।
।।जयमाला पूर्णार्घं।।

==दोहा==
और नहीं कुछ चाहिये,
सिर्फ यही अरदास ।
हो गोदी में आपकी,
लें अखीर जब श्वास ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point