- परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 825
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस
मैं हो चला धन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैनें नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।स्थापना।।
जल कंचन लाया
मेरा पुण्य उदय आया
हाथ मेरे लग चला सुपन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।जलं।।
घट चन्दन लाया
मेरा पुण्य उदय आया
गुम कहीं मेरा वन क्रन्दन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।चन्दनं।।
धाँ अक्षत लाया
मेरा पुण्य उदय आया
लग जमीं मैंने छुआ गगन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।अक्षतं।।
दिव्य पुष्प लाया
मेरा पुण्य उदय आया
डब-डबाये हित और नयन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।पुष्पं।।
घृत नेवज लाया
मेरा पुण्य उदय आया
बोल गद-गद, अमोल पुलकन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।नैवेद्यं।।
अबुझ ज्योत लाया
मेरा पुण्य उदय आया
खुदबखुद सुलझ चली उलझन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।दीपं।।
दिव सुगन्ध लाया
मेरा पुण्य उदय आया
लग ताँता भीतर-ज्ञान-किरण
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।धूपं।।
फल ऋत ऋत लाया
मेरा पुण्य उदय आया
घाट जा लागी मोर-तरण
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।फलं।।
दरब सरब लाया
मेरा पुण्य उदय आया
निराकुल भीतर-बाहर मन
पा तुम्हें अय ! मेरे भगवन्
पाया मैंने नव-जीवन
मैं हो चला धन
मिलने लगा मुझे निश-दीस
गुरु आशीष
गुरु आशीष
मिलने लगा मुझे निश-दीस ।।अर्घ्यं।।
=हाईकू=
दे मन चाहा देते,
गुरु जी पढ़ मनवा लेते
जयमाला
आपने जो डाल दी नजर
गुरुवर !
मेरे शहर पर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
घनी स्याही बदलिंयों में रोशनी दिखी
लौं जाते दियों के नाम जिन्दगी लिखी
देर भी लगी न पलक भर
आपने जो डाल दी नजर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
गुरुवर !
मेरे शहर पर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
दरार वाली ये जमीं, फुहार पा गई
पतझड़ वाली रित गई, बहार आ गई
देर भी लगी न पलक भर
आपने जो डाल दी नजर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
गुरुवर !
मेरे शहर पर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
बाँस बन के बाँसुरी गोपाल मुँह लगा
मन-मोर नाँचने लगा, घन-श्याम रंग रँगा
देर भी लगी न पलक भर
आपने जो डाल दी नजर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
गुरुवर !
मेरे शहर पर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
घनी स्याही बदलिंयों में रोशनी दिखी
लौं जाते दियों के नाम जिन्दगी लिखी
देर भी लगी न पलक भर
आपने जो डाल दी नजर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
गुरुवर !
मेरे शहर पर
मेहर कर
आपने जो डाल दी नजर
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
=हाईकू=
अरमानों पे न पानी,
‘फेरें’
गुरु जी सुमरनी
Sharing is caring!