- परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 317
**हाईकू**
भरी रोशनी तारों में,
खड़े हम भी, कतारों में ।।स्थापना।।
लेके दृग् नम सहमें आये,
गुरुजी ! जल लाये ।।जलं।।
लेके नगमे भक्ति के आये,
गुरुजी ! गंध लाये ।।चन्दनं।।
लेके मन में सपने आये,
गुरुजी ! सुधाँ लाये ।।अक्षतं।।
लेकर ‘जी’ में अरमाँ आये,
गुरुजी ! पुष्प लाये ।।पुष्पं।।
लेके रग में उमंगे आये,
गुरु जी ! चरु लाये ।।नैवेद्यं।।
ले पुलकित हृदय आये,
गुरुजी’ दीप लाये ।।दीपं।।
ले करताल साथ में आये,
गुरुजी ! धूप लाये ।।धूपं।।
लेके संग में दृग् नम आये,
गुरुजी ! फल लाये ।।फलं।।
लेके दिल में उम्मीदें आये,
गुरुजी ! अर्घ्य लाये ।।अर्घ्यं।।
**हाईकू**
खूबसूरत हो,
आप एक, नेक मुहूरत हो ।
जयमाला
सुकून छा जाता है ।
ज्यों नजर उठाता है ।
तू जो मुस्कुराता है ।
सुकून छा जाता है ।
ज्यों अमृत झिराता है ।
कह के सुत बुलाता है ।
सुकून छा जाता है ।
ज्यों नजर उठाता है ।
तू जो मुस्कुराता है ।
सुकून छा जाता है ।
मग सजग सुझाता है ।
घर जो पड़ग जाता है ।
सुकून छा जाता है ।
ज्यों नजर उठाता है ।
तू जो मुस्कुराता है ।
सुकून छा जाता है ।
गोद में उठाता है ।
संज्योत जो थमाता है ।
सुकून छा जाता है ।
ज्यों नजर उठाता है ।
तू जो मुस्कुराता है ।
सुकून छा जाता है ।
॥ जयमाला पूर्णार्घं ॥
**हाईकू**
होगी न नई गल्तियाँ,
माफी दो, हो गईं गल्तियाँ
Sharing is caring!