परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 238
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। स्थापना ।।
घट-जल भरे ।
दो कह-इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। जलं ।।
चन्दन घड़े ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। चंदनं ।।
अक्षत निरे ।
दो कह इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। अक्षतम् ।।
गुल सुनहरे ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। पुष्पं ।।
चरु घृत निरे ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। नैवेद्यं ।।
दीप विरले ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। दीपं ।।
सुगन्ध घड़े ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। धूपं ।।
फल रस भरे ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। फलं ।।
वसु द्रव निरे ।
दो कह-इक दफा ।।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।।
हैं अंधेरे ।
दो कह इक दफा ।
ओ ! मेरे खुदा ।
हैं हम तेरे ।। अर्घं ।।
==दोहा==
जुबां पल-पलक ले रही,
जिनकी गुरु का नाम ।
रुको, रुको मंजिल कहे,
उनसे यही मुकाम ।।
।। जयमाला ।।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
देखो ‘ना’, पग तले सड़क,
रोदें सारी दुनिया ।
फिर भी खड़ी नहीं क्या,
ले हाथों में थम्ब दिया ।।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
देखो ‘ना’, साबुन ने अपना,
जीवन मिटा दिया ।
पर कपड़ों को मर-मिट भी,
नव जीवन भिंटा दिया ।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
देखो ‘ना’, वो हमें बनाते,
शाला टूट गई ।
जाते-जाते दे सम्पद,
माँ-गाय अटूट गई ।।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
देखो ‘ना’, तरु धूप खा रहे,
खिला रहें छाया ।
प्यास बुझा उर निर्झर,
कब कुछ पाने ललचाया ।।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
अधिक और क्या,
शीष खपाये शीश दूसरों को ।
बना रही निश्चिन्त रबर,
निशि दीस दूसरों को ।।
जय हो, जय हो,
विद्या सिन्धु अहो,
जय हो, जय हो ।
जयमाला पूर्णार्घं
==दोहा==
हैं नादाँ, गुरुदेव जी,
हुईं गल्तियाँ ढ़ेर ।
ढ़ेर कीजिये कर कृपा,
अधिक न कीजे देर ।।
Sharing is caring!