loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 209

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रमाक 209

ओ ! करने वाले करुणा ।
सुनते ! जो आता शरणा ।। 
होता बेड़ा पार ।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।
महिमा अपरम्पार,
‘कि गुरु की जय जयकार ।। स्थापना |।

मिल नहिं पाये जल कलशे ।
तरबतर नैना ये-जल से ।।
कर लीना स्वीकार,
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।जलं ।।

ले आये जल्दी-जल्दी ।
चन्दन के बदले हल्दी ।।
कर लीना स्वीकार,
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।चन्दनं ।।

अक्षत की मिली न थाली ।
आ गये बजाते ताली ।।
कर लीना स्वीकार
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।अक्षतम् ।।

खोजे पर पुष्प न पाये ।
रुखसार अश्क ये छाये ।।
कर लीना स्वीकार,
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।। पुष्पं।।

थे निर्मित ही नहिं पकवाँ ।
आये निसंग सम पवमाँ ।।
कर लीना स्वीकार ।
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।नैवेद्यं ।।

घृत ना दीवा ना बाती ।
पन मीर दिवाना थाती ।।
कर लीना स्वीकार ।
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।। दीपं।।

घट-धूप नहीं मिल पाये ।
चित् रूप साथ ले आये ।।
कर लीना स्वीकार ।
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।धूपं ।।

खोजे फल नहीं मिल पाये ।
श्री फल जुग हाथ बनाये ।।
कर लीना स्वीकार,
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।फलं ।।

खो गई द्रव्य की थाली ।
आ गये हाथ ले खाली ।।
कर लीना स्वीकार ।
‘कि गुरु की जय जयकार !
महिमा अपरम्पार ।।
‘कि गुरु की जय जयकार ।।अर्घं ।।

*दोहा*
मणि पारस बस लोह को,
देते कञ्चन रूप ।
धन ! धन गुरु खुद के समाँ,
कर लेते चिद्रूप ।।

।। जयमाला ।।

तुम ऽऽऽ
गुरु जी तुम ।
बड़े लाजबाब हो ।
सारे सवालों के, इक जबाब हो ।।
तुम,
हाँ ! हाँ तुम
‘जि गुरु जी तुम,
बड़े लाजबाब हो ।

थका-हारा जो भी आता ।
आपकी ज्यों मुस्कान पाता ।।
‘कि थकान होती गुम ।
तुम,
हाँ ! हाँ तुम ।
जि गुरु जी तुम ।।
बड़े लाजबाब हो ।
तुम sss
गुरु जी तुम ,
बड़े लाजबाब हो ।
सारे सवालों के, इक जबाब हो ।।

हहा ! उलझा जो भी आता ।
आपकी ज्यों पग धूल पाता ।।
‘कि भूल होती गुम ।
तुम ऽऽऽ
हाँ ! हाँ तुम,
‘जि गुरु जी तुम,
बड़े लजबाब हो ।
तुम
गुरु जी तुम,
बड़े लाजबाब हो ।

डरा-सहमा जो भी आता ।
आपकी ज्यों छत-छाँव पाता ।।
भटकाव हो ‘कि गुम
तुम,
हाँ ! हाँ तुम,
जि गुरु जी तुम,
बड़े लाजवाब हो ।
तुम ऽऽऽ
गुरु जी तुम,
बड़े लाजबाब हो ।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।

==दोहा==
गुरु के चरणों में मिले,
जिनको ‘सहज’ पनाह ।
मंजिल आती दीखती,
बिन नापे ही राह ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point