loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 168

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 168

तुम्हीं सँजोये सपने हो ।
तुम्हीं हमारे अपने हो ।।
दया दया कर बरषाओ ।
पास बुला लो या आओ ।। स्थापना ।।

जल भर ले झारी आया ।
रह रह तड़फाये माया ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। जलं ।।

लाया जल मलयज झारी ।
दुर्मति से परिणति हारी ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। चन्दनं ।।

लाया भर अक्षत थाली ।
गई रूठ सी दीवाली ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। अक्षतम् ।।

पुष्प परात लिये आये ।
मदन पल पलक सिरझाये ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।।पुष्पं ।।

व्यंजन सरस नवीने हैं ।
देती क्षुधा न जीने हैं ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। नैवेद्यं ।।

दीवा लिये बड़े प्यारे ।
अघ अंधर बाजी मारे ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। दीपं ।।

लिये धूप दश गंध अहा ।
विचर कर्म स्वच्छंद रहा ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। धूपं ।।

लिये पिटारी फल वाली ।
मुरझाई जीवन क्यारी ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। फलं ।।

लाया सब के सभी दरब ।
करें परेशाँ सभी गरब ।।
करुणा कर ! करुणा कर दो ।
करुणा भरी नजर धर दो ।। अर्घं।।

==दोहा==
गुरु का जिसने पा लिया,
आशीर्वाद विशेष ।
पाने को अब रह गया,
उसे कहो क्या शेष ।।

॥ जयमाला ॥

गुरु ने डोर थाम ली ।
फिकर न अब मुकाम की ।।

रात भी प्रात अब ।
आ गया हाथ सब ॥
आप निर्दाम ही ।
गुरु ने डोर थाम ली ।।
फिकर न अब मुकाम की ।

बाँस बाँसुरी बना ।
आश अब अधूरी ना ।।
‘आम’ शिव धाम भी ।
गुरु ने डोर थाम ली ।।
फिकर न अब मुकाम की ।

मृदा, अब बने घड़े ।
खुदा सामने खड़े ॥
महावीर, राम भी ।
गुरु ने डोर थाम ली ।।
फिकर न अब मुकाम की ।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।

==दोहा==
गुरुवर दो मेरा करा,
छोटा सा इक काम ।
करने जिह्वा पर लगे,
नर्तन तेरा नाम ॥

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point