- परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 773
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है
गुरु जी आप, गाँव-गाँव चल के
आते ज्यों ही करीब, मिरे नगर के
मेरा मनुआ खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।स्थापना।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
कलशे जल से, भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।जलं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
हट घट, चन्दन भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।चन्दनं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
थाल, धाँ शाल भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।अक्षतं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
पिटार, द्यु-क्यार भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।पुष्पं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
अरु, थाली चरु भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।नैवेद्यं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
घी दीपाली भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।दीपं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
धूप घट नूप भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।धूपं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
फल वन नन्दन भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।फलं।।
आया न यूँ ही,
दर तेरे, गुरु जी,
परात फलाद भर के,
लाया न यूँ ही,
आते ज्यों ही करीब, मेरे घर के,
गुरु जी आप, पाँव-पाँव चल के,
मेरा मनुआ, खो जाता है
जाने मुझे, क्या हो जाता है ।।अर्घ्यं।।
=हाईकू=
गुरु सुन लें अन्-कहा भी,
न करें अन्-सुना कभी
जयमाला
।। हैं सन्त स्वयं के जैसे ।।
अभिजात बाल वत् मन है ।
जल भिन्न कमल जीवन है ।।
वन चले, छोड़ धन पैसे ।
हैं सन्त स्वयं के जैसे ।।१।।
ना कहना कुछ, सब सहना ।
ना रहना टिक, नित बहना ।।
भुवि, कुछ-कुछ दरिया ऐसे ।
हैं सन्त स्वयं के जैसे ।।२।।
तर हाथ न हाथ करे हैं ।
हाथों पे हाथ घरे हैं ।।
वच अगम, कहूॅं गुण कैसे ।
हैं सन्त स्वयं के जैसे ।।३।।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
=हाईकू=
लबालब दें कर जेब,
दुआओं से गुरुदेव
Sharing is caring!