- परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 663
हाईकू
यही विनय,
आ पधारिजो सूनी वेदी हृदय ।।स्थापना।।
भेंटते नीर-घट,
विकट त्राहि माम् ‘जि संकट ।।जलं।।
भेंटते गन्ध-घट,
विकट त्राहि माम् ‘जि झंझट ।।चन्दनं।।
भेंटते शाली धाँ थाल,
त्राहि माम् हा ! जगज्-जंजाल ।।अक्षतं।।
भेंटते पुष्प थाल,
त्राहि माम् कथा हा ! पुष्प-डाल।। पुष्पं।।
भेंटते चरु-थाल,
त्राहि माम् हहा ! पञ्चम-काल ।।नैवेद्यं।।
भेंटते दीव-माल,
त्राहि माम् हहा ! मृत्यु अकाल ।।दीपं।।
भेंटते धूप-घट,
विकट त्राहि माम् ‘ही’-कंटक ।।धूपं।।
भेंटते फल थाल,
त्राहि माम् जमीं पड़ा निढ़ाल ।।फलं।।
भेंटते अर्घ थाल,
त्राहि माम् जगत् मकड़ जाल ।।अर्घ्यं।।
हाईकू
मिली शरण
‘आप चरण’
गया खो भौ-भ्रमण
जयमाला
तुम सा साँचा, न कोई भी दूजा
परखा है, जाँचा है, दुनिया में जा जा
तुम सा साँचा, न कोई भी दूजा
स्वारथ सबने साधे
इक तुम्हीं हो,
तुम्हीं हो
जो हो, सीधे-सीधे
परखा है, जाँचा है, दुनिया में जा जा
तुम सा साँचा, न कोई भी दूजा
सब गोरे तन, मन के काले
इक तुम्हीं हो,
तुम्हीं हो
जो हो, भोले-भाले
परखा है, जाँचा है, दुनिया में जा जा
तुम सा साँचा, न कोई भी दूजा
ताने जमाने ने मारे
इक तुम्ही हो,
तुम्हीं हो
जो हो, जग से न्यारे
परखा है, जाँचा है, दुनिया में जा जा
तुम सा साँचा, न कोई भी दूजा
।।जयमाला पूर्णार्घं।।
हाईकू
यही कहना,
बनाये छत्र-छाँव यूँ ही रहना
Sharing is caring!