loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 629

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 
  • परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 629

=हाईकू=
ए ! दूजे चाँद पूनम-शरद,
आ कीजे मदद ।।स्थापना।।

अखीर उड़ा सकने, ‘अबीर’,
मैं भेंटूँ दृग्-नीर ।।जलं।।

अखीर कर पाने सु-मरण,
मैं भेंटूँ चन्दन ।।चन्दनं।।

अखीर बीते ‘जै-वीर’-जपत,
मैं भेंटूँ अक्षत ।।अक्षतं।।

अखीर रह पायें ‘कि दृग्-नम,
मैं भेंटूँ कुसुम ।।पुष्पं।।

अखीर बीते ‘कि रह सहज,
मैं भेंटूँ नेवज ।।नैवेद्यं।।

अखीर खोये न आप झलक,
मैं भेंटूँ दीपक ।।दीपं।।

अखीर बन सकूँ ‘कि निर्ग्रन्थ,
मैं भेंटूँ सुगंध ।।धूपं।।

अखीर ‘कि न अपनाने छल,
मैं भेंटूँ श्री फल ।।फलं।।

अखीर रह पाने ‘कि सजग,
मैं भेंटूँ अरघ ।।अर्घ्यं।।

=हाईकू=
अधूरे हम,
तिहारे वगैर, दृग् तरेरें गम

जयमाला
माँग लो वरदाँ,
कहते आप जो
कहो क्या अरमाँ ?

तो अपने चरणों में दे दो जगह
‘जि गुरु जी
अपने-अपनों में दे दो जगह

अय ! मेहरवाँ,
माँग लो वरदाँ,
कहते आप जो
कहो क्या अरमाँ ?

तो वास कर लो श्वास-श्वास में
‘जि गुरु जी
कर निवास कर दो आस-पास में

अय ! रहनुमाँ,
माँग लो वरदाँ,
कहते आप जो
कहो क्या अरमाँ ?

तो नजरिया अपनी दो उठा
‘जि गुरुजी
ई-पनडुबिया अपनी लो बिठा

अय ! बागवाँ,
माँग लो वरदाँ,
कहते आप जो
कहो क्या अरमाँ ?

तो अपने चरणों में दे दो जगह
‘जि गुरु जी
अपने-अपनों में दे दो जगह
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।

=हाईकू=
और न दूजे अरमान,
दे इक दीजे मुस्कान

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point