परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रंमाक 269
*हाईकू*
माटी मैं,
गुरु जी !
जोड़ हाथ खड़ा, बनने घड़ा ।।स्थापना ।।
भेंटते नीर,
कृपाल-वैद्य-बाल !
मेंट दें पीर ।।जलं।।
भेंटते गन्ध,
दयाल प्रति पाल !
मेंट दें द्वन्द्व ।।चन्दनं।।
भेंटते सुधाँ,
कलि-काल-गोपाल !
मेंट दें कुध्याँ ।।अक्षतं।।
भेंटते पुष्प,
निहाल-भाग्य-भाल !
मेंट दीजे कुप् ।।पुष्पं।।
भेंटते नेविद्,
भाल-उर-विशाल |
मेंट दीजे क्षुध् ।।नैवेद्यं।।
भेंटते दीवा,
निढाल-बाल-ढाल !
मेंट दें ‘ही’ ज्ञाँ ।।दीपं।।
भेंटते धूप,
विहर व्याल-चाल !
मेंट दें झूठ ।।धूपं।।
भेंटते फल,
ज्वाल- जगज्-जंजाल !
मेंट दें छल ।।फलं।।
भेंटते अरघ,
फिकर-काल काल !
मेंट दें अघ ।।अर्घ्यं।।
*हाईकू*
हो मुलाकात, किसकी खुदा से,
हैं आप जुदा-से ।।
।।जयमाला ।।
ए ! मस्तानी पवन ।
ए ! मस्तानी पवन ।
तू जा
छू आ
अवर सखे !
गुरुवर के,
निरभिमानी चरण
अहो ! जो
कहो वो
है और कैसे चरण ।
तो विहर जामन मरण ।।
इक अवर तारण तरण !
ए ! मस्तानी पवन ।
ए ! दीवानी पवन ।
तू जा,
छू आ,
अवर सखे,
गुरुवर के,
निरभिमानी चरण,
अहो ! जो,
कहो वो
है और कैसे चरण ।
तो उदासी अपहरण ।।
इक इतर माँ सी शरण ।
ए ! मस्तानी पवन ।
ए !दीवानी पवन ।
तू जा,
छू आ,
अवर सखे,
गुरुवर के,
निरभिमानी चरण,
अहो ! जो,
कहो वो
है और कैसे चरण ।
तो दरद दुःख अपहरण ।।
इक वरद सुख-निर्झरन् ॥
ए ! मस्तानी पवन ।
ए ! दीवानी पवन ।
तू जा,
छू आ,
अवर सखे,
गुरुवर के,
निरभिमानी चरण,
।। जयमाला पूर्णार्घ्यं ।।
*हाईकू*
‘छूटी अक्षर-पद-मात्रा जो,
मिथ्या हो,
कृपया वो’
Sharing is caring!