loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 244

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 244

खूबसूरत हो ।
शुभ मुहूरत हो ।।
तुम हाँ !
हाँ ! हाँ ! तुम ।
भगवत् मूरत हो ।। स्थापना ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
ओ ! तारण-तरणा ।
स्वीकारो जल-घट ।
लिये खड़े चरणा ।। जलं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
इक शरण्य-शरणा ।।
स्वीकारो चन्दन ।
लिये खड़े चरणा ।। चंदनं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
हर-जामन-मरणा ।।
स्वीकारो अक्षत ।
लिये खड़े चरणा ।। अक्षतम् ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
सुधा-सिन्धु करुणा ।।
स्वीकारो फुलवा ।
लिये खड़े चरणा ।। पुष्पं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
लोभ-क्षोभ-हरणा ।।
स्वीकारो पकवाँ ।
लिये खड़े चरणा ।। नैवेद्यं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
अनुकम्पा झरना ।।
स्वीकारो दीवा ।
लिये खड़े चरणा ।। दीपं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
द्वन्द्व-बन्ध क्षरणा ।।
स्वीकारो सुगन्ध ।
लिये खड़े चरणा ।। धूपं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
हरणा भव-भ्रमणा ।।
स्वीकारो ऋतु फल ।
लिये खड़े चरणा ।। फलं ।।

गुरु ज्ञाना-भरणा ।
अवहित पन-करणा ।।
स्वीकारो द्रव-सब ।
लिये खड़े चरणा ।। अर्घं।।

**दोहा**

छूवे गुरु गुण गान से,
ठण्डक सी इक चित्त ।
चित्त लगा के आ करें,
गुरु गुण कीर्तन मित्र ।।

।। जयमाला ।।

इक आरजू !
दे जरा, मुस्कुरा, इक बार तू ।

कभी तो आ के मुझसे, कह दे जरा ।
मैं हूँ तेरा सिर्फ, तू हैं मेरा ।।
इक आरजू !
दे जरा, मुस्कुरा, इक बार तू ।

कभी तो आ के मुझसे, कह दे जरा ।
खोल अँखिंयाँ, मैं तेरे सामने खड़ा ।।
इक आरजू !
दे जरा, मुस्कुरा, इक बार तू ।

कभी तो आ के मुझसे, कह दे जरा ।
अब न जाऊँगा, दिया हाथ छुड़ा ।।
इक आरजू !
दे जरा, मुस्कुरा, इक बार तू ।
…जयमाला पूर्णार्घं…

**दोहा**

भूलें कैसे हो गईं,
लगी भनक ना एक ।
दे दीजे माफी खड़े,
हाथ जोड़ सिर-टेक ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point