loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 240

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 240

मिसरी तुम घोलते हो ।
जुबां जब खोलते हो ।।
कला ये दो सिखला भी ।
साथिया वधु-शिव भावी ।। स्थापना ।।

पा नजर जो जाता है ।
हाँ ! निखर वो जाता है ।।
नीर ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। जलं ।।

धूल पा जाये चरणन ।
कूल आ जाये तत्-क्षण ।।
गन्ध ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। चंदनं ।।

झलक इक जो भी पाता ।
झलक स्वातम ही आता ।।
अछत ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। अक्षतम् ।।

आय ले झोली खाली ।
झूमता जाये सवाली ।।
पुष्प ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। पुष्पं ।।

यहाँ की न सिर्फ बातें ।
होती पूरी मुरादें ।।
लिये चरु आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। नैवेद्यं ।।

याद कर ले बस मन से ।
सुलझ जाये उलझन से ।।
दीप ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। दीपं ।।

करें भक्ती, दे तालीं ।
अँगुलियां घी में सारीं ।।
धूप ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। धूपं ।।

समर्पण क्या दिखलाया ।
हुई छू-मन्तर माया ।।
लिये फल आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। फलं ।।

द्वार जो भी आया है ।
फाड़ छप्पर पाया है ।।
अरघ ले आया द्वारे ।
सुलट दो भाग सितारे ।। अर्घं।।

==दोहा==

आती गुरु गुण गान से,
जीवन में सुर-ताल ।
मन ! पल भर को ही सही,
आ गाते जय-माल ।।

।। जयमाला ।।

सिर्फ तुम ।
सिर्फ तुम ।
उजाले इक सिर्फ तुम ।।
न नाम को भी गुम, अंधेरा-परचम ।।

घूस-खोरी, काला बाजारी ।
नौ-जवाँ रु बेरोजगारी ।।
हा ! किये नाक में दम ।
न नाम को भी गुम, अंधेरा-परचम ।।
सिर्फ तुम ।
सिर्फ तुम ।
उजाले इक सिर्फ तुम ।

अण्डे पाँत शाकाहारी ।
बे-जुबां रु ये अत्त भारी ।।
‘कि रात-दिन आँख नम ।
न नाम को भी गुम, अंधेरा-परचम ।
सिर्फ तुम ।
सिर्फ तुम ।
उजाले इक सिर्फ तुम ।

लगाये नागिन-चेहरा नारी ।
हो जाये ‘कि ये फरमाँ जारी ।।
‘रे ठहर, हुई हद सितम,
न नाम को भी गुम, अंधेरा-परचम। ।
सिर्फ तुम ।
सिर्फ तुम ।
उजाले इक सिर्फ तुम ।।
…जयमाला पूर्णार्घं…

==दोहा==

नहिं इकाध गुरुदेव जी,
हुईं सैकड़ों भूल ।
कृपया-कर कर दीजिये,
इक-इक को निर्मूल ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point