भक्तामर आरती
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
संकट मोचन ।
विघ्न विमोचन ।।
पूरण मंशा ।
तम विध्वंशा ।।
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर।।
भक्तामर पद छठा छटाया ।
पढ़ा, कण्ठ माँ-सरसुति पाया ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
पद पन चालीसे लौ-लाई ।
जां-लेवा भी रोग बिदाई ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
और करिश्मे कई अनुठे ।
मान तुंग मुनि बंधन टूटे ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर ।।
आदि तीर्थकर यशोगान है ।
भक्तामर अपने समान है ॥
संकट मोचन ।
विघ्न विमोचन ।।
पूरण मंशा ।
तम विध्वंशा ।।
अमंगल हर ।
इक मंगल कर ।।
आ उतारें आरति भक्तामर ।।
Sharing is caring!