नमि-नाथ आरती
नमि-नाथ भगवान् ।
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।।
उतारूँ आरतिया ।
निहारूँ मूरतिया ।।
करुणा दया निधान,
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।
विजय-राज नृप राज दुलारे ।
मात वर्मिला नयन सितारे ।।
च्युत अपराज विमान ।
जनमें मिथिला आन ।।
करुणा दया निधान,
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।
जान विष’य विष रस्ता मोड़ा ।
रत्नत्रय से रिश्ता जोड़ा ।।
साध सहज सद्-ध्यान ।
पाया केवल ज्ञान ।।
करुणा दया निधान,
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।
सार्थक नाम आप समशरणा ।
वैर छोड़ बैठे सिंह हिरना ।।
कर जन-जन कल्याण ।
बाद चले शिव थान ॥
करुणा दया निधान,
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।
नमि-नाथ भगवान् ।
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।।
उतारूँ आरतिया ।
निहारूँ मूरतिया ।।
करुणा दया निधान,
मेरे नमि-नाथ भगवान् ।
Sharing is caring!