==आरती==
धन भव मानव कर लीजे ।
श्री गुरु की आ-रति कीजे ।।
पाप कषाय भाव जीते ।
अबर आडम्बर रीते ।।
परहित नैन रखें तीते ।
गम खाते गुस्सा पीते ।।
हाथों में दीपक लीजे ।
श्री गुरु की आ-रति कीजे ।।१।।
वन जोवन बड़भागी हैं ।
केश लोंच अनुरागी हैं ।।
कागी परिणत त्यागी हैं ।
आप समान विरागी हैं ।।
गदगद बोल हदय भींजे ।
हाथों में दीपक लीजे ।
श्री गुरु की आ-रति कीजे ।।२।।
सूर सामने ग्रीषम पल ।
खड़े आन बरसा तरु-तल ।।
शिशिर सांझ मारुत शीतल ।
चतुपथ आन खड़े अविचल ।।
हित पनील लोचन तीजे ।
गदगद बोल हदय भींजे ।
हाथों में दीपक लीजे ।
श्री गुरु की आ-रति कीजे ।।३।।
Sharing is caring!