पूजन आचार्य श्री समय सागर जी
मुनि श्री निराकुल सागर जी द्वारा विरचित
दैगम्बर साधु निराला ।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।।
जो सबके आँसू पोंछे ।
जो भला सभी का सोचे ।
नभ में गूंजे जयकारा ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।स्थापना।।
चल पाँव पाँव आते हैं ।
तरु भाँत छाँव छाते हैं ।।
हैं कुछ कुछ मां के जैसे ।
कमती जिन आगे पैसे ।।
छोडूँ चरणन जल धारा ।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।जलं।।
है मैत्री जिनकी हर से ।
मन देख गुणी जन हरसे ।।
कब क्षोभ बुद्धि हीनों पे ।
करते करुणा दीनों पे ।
भेंटूँ रस चन्दन प्याला ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।चन्दनं।।
हित और पनीले नयना ।
कोकिल मिसरी से वयना ।।
लें मार तरंगें मन की ।
नित् करूँ वन्दना उनकी ।।
भेंटूँ अक्षत भर पारा ।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।अक्षतं।।
हैं झुकी झुकी सी आँखें ।
आँखों में लज्जा राखें ।।
क्या सुना, शून विनु पानी ।
दरिया सी चुनी रवानी ।
भेंटूँ दिव पुष्प पिटारा ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।पुष्पं।।
जो पी लेते हैं गुस्सा ।
कोई न और है इन सा ।।
गम खाना आया जिनको ।
धन ! साधु नमन शत उनको ।।
भेंटूँ घृत नेवज माला ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।नैवेद्यं।।
चल रहे बिना बैसाखी ।
ना करते नहीं, न हाँ की ।।
बस देखो कहते रहते ।
कब कहते, सहते रहते ।।
भेटूँ मणि दीप विशाला ।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।दीपं।।
है सिर पे भार न जिनके ।
बच्चे से सच्चे मन के ।।
मनके नवकार सुहाते ।
रट ‘मर-हम बनें’ लगाते ।।
भेंटूँ घट सुगंध न्यारा ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।धूपं।।
बदले में कुछ ना चाहें ।
आसाँ कर देते राहें ।।
बाहें पसार के राखीं ।
छव दूज दया दृग् जाकीं ।
भेंटूँ श्री फल मनहारा ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।फलं।।
पल बरसा तरु तल ठाड़े ।
ग्रीषम गिर आसन माड़े ।।
जब चाली शीत लहर है ।
ओढ़ा धीरज कम्बल है ।।
भेंटूँ मैं तुम्हें तुम्हारा ।।
बस पीछि कमण्डलु वाला ।
दैगम्बर साधु निराला ।।अर्घ्यं।।
जयमाला
*दोहा*
मां महात्मा परमात्मा,
भव मानव आधार ।
एक भले, गुरु खोजते,
गुरु बिन जीवन भार ।।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
करुणा के अवतार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।
पिता मलप्पा जिनके,
जिनकी श्री मंती माता ।
शरद पूर्णिमा जनम,
सदलगा से जिनका नाता ।।
इनके महावीर विद्याधर,
अनन्त इक भाई ।
शान्ता स्वर्गा बहिन,
नयन पुर-परिजन सुखदाई ।।
गुण अनन्त भण्डार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।१।।
कच काले चिकने घुँघराले,
चम्पक सी नासा ।
मृग दृग, उन्नत माथ हिमालय,
दूजी परिभाषा ।।
शंखावर्त गला कटि केशरि,
होंठ बिम्ब फल से ।
गोल कपोल बोल कोयलिया,
तन कंचन विलसे ।।
सत् शिव सुंदर न्यार ।
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।२।।
सिद्धोसि बुद्धोसि यह मां,
लोरी सींझ चली ।
विद्याधर क्या निकले,
पकड़ी सबने मोक्ष गली ।।
गये महावीरा क्या मुड़ कर,
वापिस ना आये ।।
सप्तम प्रतिमा धारी,
ब्रमचारी तुम कहलाए ।।
रक्खें कदम संभाल,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।३।।
मार्ग शीर्ष सित पक्ष आपने,
ली क्षुल्लक दीक्षा ।
पा प्रवेश कुल गुरु गुरुकुल ली,
अध्यातम शिक्षा ।।
नाम समय सागर जी पाया,
छव जनमन हारी ।
नैनागिर में एलक दीक्षा,
धूम मची भारी ।।
कलि व्रत निर्-अतिचार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।४।।
सन् अस्सी में मार्च द्रोणगिर,
मुनि दीक्षा पाई ।
चर्या काल चतुर्थ देख मन,
श्री गुरु हरषाई ।।
पीछि कमण्डल पोथी इक,
दृग नाक टिकाया है ।
विद्या गुरु ने पद निर्यापक,
तभी बिठाया है ।।
गूँजी जय जय कार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।५।।
शांति, वीर, शिव, ज्ञान सूर्य इक,
विद्या इक तुम हो ।
मिथ्यातम दो मेंट हमारा,
कोटि नमन तुमको ।।
सहज निराकुल बनूँ आप सा,
केवल अभिलाषा ।
मन्शा पूर्ण आप, न बस,
आशा दृढ़ विश्वासा ।।
महिमा अगम अपार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।
समय सार के सार,
समय सागर जी गुरुदेवा ।।६।।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
*दोहा*
काले गोरे हाथ ले,
कल करनी जग कूच ।
स्वर्ग मोक्ष का मार्ग आ,
लें श्री गुरु से पूछ ।।१।।
बड़ी आपकी पनडुबी,
कमती म्हारो भार ।
करुणा कर गुरुदेव जी,
बिठा, लो लगा पार ।।२।।
Sharing is caring!