सवाल
आचार्य भगवन् !
गुरु भगवान् आप लोग जो बात कहते हैं
बच्चे जल्दी से मान जाते हैं
और हम कहते कहते थक जाते हैं
फिर भी नहीं मानते हैं
जाने क्या लीला है
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
आप माँ हैं,
और हम लोग, गुरु…पूर्ण…माँ हैं
शकर माँ ने डाली हो
और बच्चे ने मुँह से लगा कर
हटाई दूध की प्याली हो
भाई !
ऐसा हमनें तो नहीं सुना है
क्या ? तुमने सुना है
नहीं…ना
सच्ची बच्चे की जिन्दगी जो अंगूठी ना
माँ उसका नगीना
अपने मुँह से लगा कर,
बच्चे ने न हटाई होगी
ककड़ी यदि माँ ने अपने हाथ से थमाई होगी
सच
मन के सच्चे
प्यारे बच्चे
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!