सवाल
आचार्य भगवन् !
दौड़ कर के, क्या जल्दी से
पार किया जा सकता है मोक्ष मार्ग
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
नाम भले मोक्ष मार्ग
परन्तु करनी नहीं दौड़-भाग
दौड़-भाग तो
रगेंगी दाग से चूनर
चूनर रॅंगाने रंग फाग से
सुने,
आ चुने
‘सूनर
अन्तरंग
सागर बिन तरंग’
अपना जो
पास अपने सो
बस यही विश्वास जमाना है
कुछ भी नया नहीं पाना है
हिरना हिल…ना
और
ले विनश-दूरी
कस्तूरी
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!