सवाल
आचार्य भगवन् !
आज कल बड़ा सुर्खिंयों में छाया है
लव जिहाद
है क्या ये भला
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
एक बला है
लव जिहाद मतलब
लद जहाज सुदूर दूर इतनी चले जाना
‘के अपनों के सपनों में फिर,
नामुमकिन झलक पाना
शियार रंगे लव जिहादी
हुऐ किसके सगे
इनसे न लगाना आँख
भले लगा लेना मौत गले
लव जिहाद मतलब
समझती हो लाड़ो
पंखों को कुतर कर
किसी नन्हीं सी
चिड़िया को पिंजरे के अंदर कैद कर देना
‘री बह…ना
लाडो लव जिहाद मतलब
प्यार नोंक झोंक के जाल में,
फाँस कर धर्म परिवर्तन
यह तलवार की नोंक पर
कराये गये धर्म परिवर्तन से
दो कदम आगे का है
मुगल मन परिवर्तन न करा पाये
पश्चिमी हवा खाये मुल्ले
इसलिये लव जिहाद लाये
बिटिया ‘री लव जिहाद मतलब सुपारी
भारतीय संस्कारों की
संस्कृत विचारों की
बिटिया ‘री लव जिहाद मतलब सुपारी
मानस भावनाओं की
परम हंस संभावनाओं की
बिटिया ‘री लव जिहाद मतलब सुपारी
दिली अहसासों की
विश्वास वाली श्वासों की
बिटिया ‘री लव जिहाद मतलब सुपारी
वेेद पुराणों की
विराजे वेदी भगवानों की
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!