सवाल
आचार्य भगवन् !
मन को शान्त कैसे करे,
बार बार ठग लेता है मुझे,
बच्चों के जैसा परेशान रहता है,
बच्चे को तो बांध के कमरे में बंद कर दो,
इससे कैसे जीते
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
सेव-फल के
जितने ‘सेप’
‘सेव’ हैं अपनी मेमोरी में
गोल, लम्बा, छोटा, बड़ा, और और कई
मन से कहो
गिनो तो
पर हाँ…
मनमाने नहीं
देखे-पहचाने गिनना
अँगुलिंयों पर भी नहीं गिन पाये ‘ना’
बस मन अब आखरी एक और गिन दो
बस इतना क्या सुनेगा,
मन रूपी जिन्न
बिल्कुल शान्त बैठ जायेगा
काम जो दिया वो न कर पायेगा
तो ‘हुक्म करो मेरे आका’
कहने कौन सा मुँह लेकर आयेगा
हाईकू
न मामूली
ध्यान…
स्नान,
हटाने मन पर चढ़ी धूली
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!