सवाल
आचार्य भगवन् !
मान की वजह, क्या है ?
कृपया बतलाने की कृपा कीजिए
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
मान की वजह पहली
ओछी सोच ऊट वाली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
पहाड़ के नीचे भी आना है
मान की वजह अगली
बच निकलना काजल कोठरी काली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
भगवान् के घर भी जाना है
मान की वजह असली
पंंच सारे सर माथे
पंच की बातें सर माथे
मगर निकलेगी तो वहीं से नाली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
आसमान में होता कहाँ आशियाना है
की मैंने खोज,
देर रात तलक, जागकर रोज,
तब मान की वजह निकली
भूल जाना माँ की कूख के समय की बदहाली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
चार दिन की चाँदनी, फिर अंधेरी रात छाना है
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!