सवाल
आचार्य भगवन् !
झूठ की वजह, क्या है ?
कृपया बतलाने की कृपा कीजिए
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
झूठ की वजह पहली,
दिल्लगी, हँसी-मजाक उड़ाना खिल्ली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
जागने से पहले कब लगता सपना,
सिर्फ कल्पना-कोरी
झूठ की वजह अगली,
स्वौर्ट-कट वाली पकड़ना गल्ली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
लॉग-रूट पर क्यों कर,
एक के पीछे एक,
गाड़ी जा रही दौड़ी
झूठ की वजह असली,
कर लेना अपने नामे,
कारनामे शेखचिल्ली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
मन लड्डू मोती-चूर,
चूर-चूर फाँकने से,
क्या कभी भूख मिटी थोड़ी
की मैंने खोज
देर रात तलक, जागकर रोज,
तब झूठ की वजह निकली,
बन शकर-मिल मेहमान चीटी का,
स्टेफनी माफिक अपने मुख में,
रख के लाना नमक डल्ली
पर जर्रा याद तो रक्खो,
क्या कर पाई,
सुई
मुख दुई
तुरपाई
भावी-भगवन् आत्मा ओ ‘री
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!