सवाल
आचार्य भगवन् !
हम भक्त खूब भजन करते हैं,
फिर भी भगवान नहीं जाते हैं, और आप कहते हैं भगवान् भक्त नाम सार्थक हैं
क्या चूक रह चलती है हमसे, कृपया कहिए
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
सुनिए,
ऐसा वैसा नहीं
भ…जन
हींगड़े का भाजन खूब धो मांज लो
सिंहनी का दूध
सोने का भाजन बखूब आंज लो
सुनो
भक्तों की आन, बान, शान
भगवान्
भग-भग भाग-भाग आते
झूठ-मूठ भी जो भक्त बुलाते
आ हम भी नाम सार्थक बनाते
‘भगत’
और सिख’लाती ‘गो’ सीखना तो
हुआ महुआ
‘कि ‘Go’ भोर से,
गो
विभोर से,
प्रचलित तभी गोमुखी
दिन रात जुगाली करने की आदत से
परेशान गो
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!