सवाल
आचार्य भगवन् !
आपको कई दफा बिच्छू ने काट खाया,
भगवन् !
असहनीय बेदना हुई हो होगी
सुनते हैं,
बिच्छू का कांटा न सोता है,
और न ही सोने देते है,
सो रात-भर नींद न आई होगी
कैसी अनुभूति रही,
भगवन् !
कुछ बताईए
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
अच्छा रहा
बच्चा रहा
बिच्चू से
मतलब बिचौलियों से
दुका…न रखता
दु…कान रखता
भले काम भाव दु…का…न रखता
फिर भी, बिचौलिए तो आते ही आते
स…धी मनाता
सा…दी मनाता
फिर भी, बिचौलिए तो आते ही आते
खे-तीर धरता
भले खेती करता
फिर भी, बिचौलिए तो आते ही आते
वो तो अजमेर के,
एक दानिश-फकीर-ओलिये का
रहा रहमोकरम
‘के बचे रहे हम
वन्दनम् गुरु वरम्
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!