loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 852

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 
  • परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 852

तुम आ गये, आज जैसे
आ जाना, कल भी वैसे ।
मीन मैं, जल तुम बिना,
हो तो हो रहना कैसे ॥
देखो ना रोज,
खातिर सरोज
आ सूरज जाता ।
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।स्थापना।।

हाथों में जल गगरी है,
शिव नगरी से ‘कि जुड़े जाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।जलं।।

हाथों में घट चन्दन है,
शिव-स्यन्दन से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।चन्दनं।।

हाथों में धाँ शाली है
दीवाली से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।अक्षतं।।

हाथों में नन्दन गुल है,
पुरु गुरुकुल से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।पुष्पं।।

हाथों में व्यंजन घृत है,
कण्ठ-अमृत से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।नैवेद्यं।।

हाथों में ज्योत अबुझ है,
कुछ अद्‌भुत से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।दीपं।।

हाथों में घट सुगंध है,
चिदानन्द से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।धूपं।।

हाथों में पिटार फल है,
न्यार कल से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।फलं।।

हाथों में द्रव शबरी है
दिव नगरी से, ‘कि जुड़े नाता
और जायज ही है,
माँग मैं कर न रहा ज्यादा ।।अर्घ्यं।।

=हाईकू=
बड़े सरल,
होते गुरु जी
जल भिन्न कमल

जयमाला
है किया ऐसा क्या मैनें,
‘जि गुरु जी जो आपने
दिया न पड़गाहन,
गुजरने को दिन पे दिन

कहो मैं कर ऐसा क्या दूँ
हो कोई तो, दो बतला जादू
ताकि रोज रोज
आपके चरण सरोज
मुझे करने आ जाये धन
अय ! सन्त शिरोमण

है किया ऐसा क्या मैनें,
‘जि गुरु जी जो आपने
दिया न पड़गाहन,
गुजरने को दिन पे दिन

क्या-क्या नहीं,
लिये सब ही तो रहता खडा
हाँ ! हाँ ! मूकमाटी वाला भी घड़ा
फिर भी किसी रोज
आपके चरण सरोज
मुझे करने न आये धन
अय ! सन्त शिरोमण

है किया ऐसा क्या मैनें,
‘जि गुरु जी जो आपने
दिया न पड़गाहन,
गुजरने को दिन पे दिन

कहो मैं कर ऐसा क्या दूँ
हो कोई तो, दो बतला जादू
ताकि रोज रोज
आपके चरण सरोज
मुझे करने आ जाये धन
अय ! सन्त शिरोमण

है किया ऐसा क्या मैनें,
‘जि गुरु जी जो आपने
दिया न पड़गाहन,
गुजरने को दिन पे दिन
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।

=हाईकू=
न और कहीं,
मिलता बिना-माँगे तो बस यहीं

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point