loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 656

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 
  • परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 656

हाईकू
विद्यासागर,
मीठे सागर,
लो, आ…भर गागर ।।स्थापना।।

दृग्-हर !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
दृग्-समन्दर ।।जलं।।

भौ-तरी !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
गंध-गगरी ।।चन्दनं।।

कृपाल !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
थाल धाँ शाल ।।अक्षतं।।

सुरम !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
कुसुम-द्रुम ।।पुष्पं।।

नीरज !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
थाल नेवज ।।नैवेद्यं।।

शरण !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
दीप रतन ।।दीपं।।

माहन !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
सुगंध अन ।।धूपं।।

करुण !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
फल तरुन ।।फलं।।

अनघ !
आप श्री चरणों में भेंटूँ,
दिव्य-अरघ ।।अर्घ्यं।।

हाईकू
ताँक में ताँका-झाँकी ‘कि तू स्वीकारे,
हा ! ‘रे पे हारे

जयमाला
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
दुखड़ा अपना
‘जि गुरु जी देखा सपना,
बतला दो मुझको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।

करुणा-निधान हो
तुम्ही तो यहाँ एक
शरणा प्रधान हो
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
दुखड़ा अपना
‘जि गुरु जी देखा सपना,
बतला दो मुझको ।

लुटाते प्रेम हो
तुम्हीं तो यहाँ एक
भिंटाते क्षेम हो
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
दुखड़ा अपना
‘जि गुरु जी देखा सपना,
बतला दो मुझको ।

भक्त वत्सल हो
तुम्ही तो यहाँ एक
रिक्त छल-बल हो
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
दुखड़ा अपना
‘जि गुरु जी देखा सपना,
बतला दो मुझको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
है और कौन मेरा, जो सुनाऊँ उसको ।
तुम्हें न सुनाऊँ तो सुनाऊँ किसको ।
।।जयमाला पूर्णार्घं ।।

हाईकू
बना न रहूँ ‘धी-शत्रु’
‘कि कर दो कृपा श्री गुरु

 

 

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point