loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 53

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित
पूजन क्रमांक – 53

नैन करुणा भरे ।
वैन मिसरी घुरे ।।
कह रहे खुदबखुद ।
तुम क्षमा दया बुत ।।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।
जय-जय, जयत-जयत ।।स्थापना।।

मणी-माणिक जड़े ।
घट जल-कण भरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।जल॑।।

मण माणिक जड़े ।
तर चन्दन घड़े ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।चन्दनं।।

पातर सुनहरे ।
धाँ शालिक भरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।अक्षतं।।

थाल दिव उतरे ।
गुल नन्दन भरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।पुष्पं।।

मण पिटार बड़े ।
घृत व्यंजन निरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।नेवैद्यं।।

मृत दिया घृत ‘रे ।
चिन दया उकरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।। दीपं।।

हट गन्ध निकले ।
घट गन्ध विरले ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।धूपं।।

बाग हरे भरे ।
फल लाल गहरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।फलं।।

भाँत खुद छवि ‘रे ।
वसु द्रव्य सबरे ।।
करता तुम्हें समर्पित ।
अय ! सिन्ध-ज्ञान सुत ।।अर्घं।।

“दोहा”
करुणा निस्पृह बाँटते,
करते ना व्यापार ।
श्री गुरु विद्या वे तिन्हें,
वन्दन वारम्बार ।।

“जयमाला”

गुरु भक्ती में कमी हमारी, है वरना ।
कहाँ दूर हमसे अपने, गुरु की करुणा ।।

द्वार हमारे भी रवि सुबहो, आया था ।
हन्त ! हमीं ने खुद को नहीं, जगाया था ।।

देखो ना ये कमल मस्ती में, झूमे हैं ।
करुणा पा रवि की गगनांगन, चूमे हैं ।।

क्यों क्योंकि इनने रवि को, आदर दीना ।
दामन विसर प्रमादी, रवि नयनन कीना ।

बस करुणा क्या चाहे सिर्फ, समर्पण जी ।
मन की निर्मलता चाहे बस, दर्पण सी ।।

सो धर हृदय समर्पण बाँध, कमर बैठो ।
कर-तर-कर वृत्ति तज, कर-धर-कर बैठो ।।

सुबहो होगी पुन: द्वार रवि, आयेगा ।
मिले जागते निश्चित हृदय, लगायेगा ।।

गुरु भक्ती में कमी हमारी, है वरना ।
कहाँ दूर हमसे अपने, गुरु की करुणा ।।

दोहा=
कहाँ सन्त जन के यहाँ,
भेद भाव का काम ।
क्षीर, नीर क्या दे नहीं,
सहसा अपना नाम ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point