loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 239

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 239

मन मेरे वचन तन ।
मेरे जीवन धन ।।
हो क्या-क्या नहीं तुम ।
तुम्हीं मेरे भगवन् ।। स्थापना।।

कलश नीर लाये ।
गहल कीर छाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि चल तीर आये ।। जलं ।।

कलश गन्ध लाये ।
पन स्वछन्द भाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि बन्धन पलाये ।। चंदनं ।।

धाँ-शालि लाये ।
भा-काली भाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि दिवाली आये ।। अक्षतम् ।।

सुमन चुन सजाये ।
मदन अत्त ढ़ाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि अड़चन बिलाये ।। पुष्पं ।।

घृत पकवाँ लाये ।
जिद धिक् ध्याँ भाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि गद-क्षुध बिलाये ।। नैवेद्यं।।

घृत प्रदीप लाये ।
मद समीप आये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि गफलत बिलाये ।। दीपं ।।

घट सुगंध लाये ।
निकट बंध आये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि क्रन्दन बिलाये ।। धूपं ।।

सु-मधुर फल लाये ।
फिकर कल सताये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि गहल गल जाये ।। फलं ।।

अरघ थाल लाये ।
उरग चाल भाये ।।
कर कुछ दो ऐसा ।
‘कि उड़ स्वर्ग आये ।। अर्घं।।

==दोहा==

एक अलग ही दे सुकूँ,
सुनते गुरु गुण गान ।
चल, पल-भर को ही सही,
चुनते गुरु गुण गान ।।

।। जयमाला ।।

तेरे चहरे से, ये जो टकपता नूर है ।
तू हो न हो, कोई फरिश्ता जरूर है ।

‘कि जब तू मुस्कुराता है ।
फूल भी देख शर्माता है ।।
हो न हो कोई, राज इसमें जरूर है ।
तेरे चेहरे से, ये जो टपकता नूर है ।।
तू हो न हो, कोई फरिश्ता जरूर है ।

‘कि नजरों को ज्यों उठाता है ।
अमनो-चैन बरष जाता है ।।
हो न हो कोई, राज इसमें जरूर है ।
तेरे चेहरे से, ये जो टपकता नूर है ।
तू हो न हो, कोई फरिश्ता जरूर है ।।

‘कि होंठ ज्यों हि थिरकाता है ।
अमृत मानों झलकाता है ।।
हो न हो कोई, राज इसमें जरूर है ।
तेरे चहरे से, ये जो टपकता नूर है ।
तू हो न हो, कोई फरिश्ता जरूर है ।।
…जयमाला पूर्णार्घं…

==दोहा==

करते ‘फी’ की बात ना,
करें न फीकी बात ।
गुरु वे चरणों में रहे,
उनके मेरा माथ ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point