loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

आचार्य श्री पूजन

गुरु-पाद पूजन – 202

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

परम पूज्य मुनि श्री निराकुल सागरजी द्वारा रचित

पूजन क्रंमाक 202

गुरुवर तुम ।
सबसे प्यारे हो ।।
गुरुवर तुम,
जग से न्यारे हो ।।
कीरत द्वारे हो,
गुरुवर तुम ।
तीरथ सारे हो,
गुरुवर तुम ।। स्थापना ।।

लिये नीर आँखन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। जलं ।।

घिस चन्दन वावन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। चंदनं ।।

चुन शाली धाँ कण ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। अक्षतम् ।।

चुन गुल-ऋत सावन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन।। पुष्पं ।।

व्यञ्जन मन भावन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। नैवेद्यं ।।

गो घृत दीवा-धन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। दीपं ।।

नूप धूप-पावन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। धूपं ।।

भर ऋत-फल भाजन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। फलं ।।

सरब दरब माहन ।
पाने तुम सा मन ।।
मन समान भगवन् ।
शत-शत अभिनंदन ।। अर्घं ।।

==दोहा==
सीखा जिनसे वृक्ष ने,
पा पाहन फल-दान ।
क्षमावान गुरुदेव सा,
और न तीन जहान ।।

।। जयमाला ।।

घोर चहु ओर अंधियारा है ।
नाम गुरु का इक सहारा है ।।

चाहता था,
इक छोटा सा हो बंगला ।
आया बंगला,
लाया ढ़ेरों साथ बला ।।
तभी परिन्दा ,
चाहता न घर द्वारा है ।
घोर चहु ओर अंधियारा है ।
नाम गुरु का इक सहारा है ।।

चाहता था,
इक सस्ती-सी हो गाड़ी ।
आई गाड़ी,
लाई ढ़ेरों दुश्वारी ।।
तभी बेजुवाँ पन-
गजगामिन् प्यारा है ।
घोर चहु ओर अंधियारा है ।
नाम गुरु का इक सहारा है ।।

चाहता था,
इक नादां सा हो साथी ।
आया साथी,
लाया ढ़ेरों वैशाखी ।।
तभी पवन ने,
पन निसंग श्रृंगारा है ।
घोर चहु ओर अंधियारा है ।
नाम गुरु का इक सहारा है ।।
।। जयमाला पूर्णार्घं ।।
==दोहा==
यही विनय अनुनय यही,
चरण छूबते व्योम | 
नाम जुबाँ पे आप हो,
श्वास कहें जब ओम् ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point