सवाल
आचार्य भगवन् !
ठण्डी के समय शरीर पर
काँटे उठ आते हैं
भगवन्, फूल क्यों नहीं उठते हैं
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
अरे ! पानी तो राखिये,
उठते हैं
कैसे नहीं उठते हैं
उठते हैं फूल से हम
करते ही आँखें नम
कभी गौर किया अपने
बच्चों के गाल कितने सुन्दर
गोल मटोल, भरे भरे से रहते हैं
और हमारे कुछ कुछ फैले से
पता क्यों ?
क्योंकि बच्चे गाल बजाते नहीं
और हम
मौका मिलते ही अपने आप को
गाल बजाने से बचाते नहीं
इन गालों को दो भाग में,
बॉंटती नाक हमारी
काफी हाँपी भरती मिलती है
चश्मा जो चढ़ाये रखते हम भारी
उसका बोझ कम होते ही
कैसे नहीं उठते हैं,
उठते हैं फूल से हम
आँखों में रखते ही शरम
करते ही आँखें नम
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!