बाबा खाते गाँव वाले
मुनि सुव्रत भगवान्
पूजन
बाबा खाते गाँव वाले ।
जहाँ धूप, तरु छॉंव वाले ।।
इक कलजुग शिव नाव वाले ।
बाबा खाते गाँव वाले ।।
हित शरण, द्वार तुम आये हैं ।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।स्थापना।।
जल कलशों में भर लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
घट चन्दन से भर लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
अक्षत परात भर लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
भर पुष्प पिटारी लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
नैवेद्य अमृत-घृत लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
घृत गाय दीप भर लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
दश-गन्ध धूप घट लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
फल थाल सजा कर लाये हैं ।।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
सब द्रव्य मिला कर लाये हैं ।
हम तेरे ही, न पराये हैं ।।
उठा दो नजर एक बार,
कर दो मेरा भी उद्धार ।।
कल्याणक
सोलह स्वप्न दिखा कर माँ को ।
बोले हम आये माँ जागो ।।
इन्द्र गर्भ कल्याण मनाया ।
मैं भी शरण आपकी आया ।।गर्भकल्याण
बहुत रह लिये कारा में माँ ।
कह जन्मे दो-छुवा आसमाँ ।।
इन्द्र जन्म कल्याण मनाया ।
मैं भी शरण आपकी आया ।।जन्मकल्याण
दुनिया देख दुरंगी ठहरे ।
आ वन उतरे अन्तस् गहरे ।।
इन्द्र त्याग कल्याण मनाया ।
मैं भी शरण आपकी आया ।।तपकल्याण
कर्म घाति दव ध्यान जलाये ।
तत्त्व, ज्ञान पा केवल गाये ।।
इन्द्र ज्ञान कल्याण मनाया ।
मैं भी शरण आपकी आया ।।ज्ञानकल्याण
ह्रश्व पाँच अक्षर पल बाकी ।
कर्म अघाति घाति पत राखी ।।
इन्द्र मोक्ष कल्याण मनाया ।
मैं भी शरण आपकी आया ।।मोक्षकल्याण
जयमाला
दोहा
मॉंझी भव जल नाव के,
करुणा दया निधान ।
बाबा खाते गॉंव के,
मुनि सुव्रत भगवान् ।
मंशा पूर्ण कहाते हैं ।
रखते लाज, बताते हैं ।।
बाबा खाते गाँव वाले,
बिगड़े काम बनाते हैं ।।
खो जाती साढ़े साती ।
जा पतंग नभ बतियाती ।।
काल सर्प इक योग टले ।
खोई चीज अजीज मिले ।।
मंशा पूर्ण कहाते हैं ।
रखते लाज, बताते हैं ।।
बाबा खाते गाँव वाले,
बिगड़े काम बनाते हैं ।।
चल पड़ता धंधा अंधा ।
कटता मंत्र, मूठ, फंदा ।।
रोग इक किनारे लगते ।
संकट यम द्वारे दिखते ।।
मंशा पूर्ण कहाते हैं ।
रखते लाज, बताते हैं ।।
बाबा खाते गाँव वाले,
बिगड़े काम बनाते हैं ।।
सुलझ चलें, उलझी सॉंकें ।
खुशिंयाँ टुकुर-टुकुर ताँकें ।।
काग मुड़ेरे बोला है ।
मंजिल उड़न खटोला है ।।
मंशा पूर्ण कहाते हैं ।
रखते लाज, बताते हैं ।।
बाबा खाते गाँव वाले,
बिगड़े काम बनाते हैं ।।
दोहा
माँ की अरु परमात्म की,
भाँत एक है बात ।
आँखें दोनों कीं करें,
शिशु खातिर बरसात ।।
चालीसा
माँ रेवा-तट सत् शिव सुन्दर ।
जहाँ गगन-चुम्बी जिन मन्दर ।।
पत्थर के जिन-मन्दिर सारे ।
दूजे सूरज-चाँद-सितारे ।। 1 ।।
है बारीक-बड़ी नक्कासी ।
शिला-शिला सुर-शिल्पि तरासी ॥
शिखर-शिखर ध्वज ‘भी’ लहराये ।
कीर्ति-जैन-शासन-की गाये ।। 2 ।।
स्तम्भ देखते-ही बनते हैं ।
देव-शिल्पि-बगलें तकते हैं ॥
बड़े-बड़े सुन्दर दरवाज़े ।
जिनमें चित्र-विचित्र विराजे ॥ 3 ॥
दिखे पीठ कछुएँ की जैसी ।
दिव्य-देहरी कुछ-कुछ वैसी ।।
फर्श द्वीप नन्दीश्वर जैसा ।
लगे-बहा पानी-सा पैसा ॥ 4 ॥
गुम्बद चाबी रखी अनूॅंठी ।
साथ नगीने-भाँत अंगूठी ।।
बात कहें क्या गर्भ-गृहों की ।
रंगत अद्भुत बड़ी अनोखी ॥ 5 ॥
सूर्य रूप-धर कई चमकता ।
भामण्डल कुछ ऐसा लगता ।।
चौषठ-चौषठ चॅंवर अनोखे ।
मूँगा-मणि-माणिक रत्नों के ॥ 6 ॥
कहते जगत्-तीन इक स्वामी ।
शोंभे छत्र-तीन अभिरामी ।।
हरने वाला मन जन-जन-का ।
सिंहासन है स्वर्ण-वरन का ॥ 7 ॥
रखीं सलीके से मन-हारीं ।
मंगल-द्रव्य चाँद से प्यारीं ।।
घण्टा कहीं न ऐसा दूजा ।
नाद-दूर-तक जिसका गूँजा ॥ 8 ॥
हत-करघा से बना हुआ है ।
दिव्य चॅंदोवा तना हुआ है ।।
अन्तर् अन्धर हरने-वाली ।
गो-घृत वाली दिव्य दिवाली ॥ 9 ॥
आज स्वर्ग शिव-इक जहाज हैं ।
सभी विराजे ग्रन्थ राज हैं ।।
करते भजन नाच-के गा-के ।
देव साथ परिकर निज ला-के ॥ 10 ॥
साढ़े पाँच कोटि-सन्यासी ।
हुये यहीं से शिव अधिशासी ।।
नदी किनारे ध्यान लगा के ।
खोया आत्म-राम निज पा-के ॥ 11 ॥
यहीं नदी से निकलीं प्रतिमा ।
सुर-गुरु जिन कह सकें न महिमा ।।
जब निकलीं तब देव पधारे ।
जब निकलीं तब बजे नगाड़े ॥ 12 ॥
हिरण गया बांये से दायां ।
जब निकलीं तब उत्सव छाया ।।
दिखी पिलाती अमरित गैय्या ।
जब निकली तब छाई छैय्या ॥ 13 ॥
खबर कान जिन-जिन तक आई ।
नदी-कछारे दौड़ लगाई ।।
देखी प्रतिमा रहे देखते ।
टेके घुटने, माथ टेकते ॥ 14 ॥
बड़ा विशाल समुन्नत माथा ।
गाता धर्म अहिंसा गाथा ।।
बाँकी भ्रू धनुषीं अल्बेलीं ।
दूँज चाँद की सखा सहेलीं ॥ 15 ॥
कमल झील से नैन सलोने ।
नैना-मृग, आगे जिन-बौने ।।
नासा चम्पक सी देखो-ना ।
उसपे दृष्टि सुहागे-सोना ॥ 16 ॥
भाँति बिम्ब फल अधर अनूठे ।
दल-उत्पल आगे-जिन झूठे ।।
ग्रीवा शंखावर्त सरीखी ।
सुन्दर चिबुक अनोखी नीकी ॥ 17 ॥
चेहरे हास मन्द-मृदु खेले ।
गोल कपोल बड़े अलबेले ।।
कर्ण लोल छूते-से काँधे ।
काँधे कद-पर्वत-आराधे ॥ 18 ॥
अँधियारे जग एक उजाला ।
हृदय-थान श्री वत्स निराला ।।
पद्मासन मुद्रा अति प्यारी ।
प्रति-मा प्रतिमा अतिशय कारी ॥ 19 ॥
गाँव-गाँव प्रभु-दर्श-तृषातुर ।
पाँव-पाॅंव ले जाने आतुर ।।
पर-प्रभु-तीन, गाँव कई सारे ।
लड़-भिड़-कर आखिर जब हारे ॥ 20 ॥
किया सभी ने एक फैसला ।
रख गाड़ी में इन्हें दो चला ।।
बिन सवार, नन्दी ले जाके ।
ग्राम रुकेंगे, जिस भी आके ॥ 21 ॥
वहाँ बनेगा मन्दिर न्यारा ।
होगा तीर्थ धाम-वह प्यारा ।।
तीनों प्रतिमाएँ चल दीनी ।
केशर बरसे झीनी-झीनी ॥ 22 ॥
बाजा कौन नहीं तब बाजा ।
तलक यहाँ बादल भी गाजा ।।
बाजे ढ़ोल, नगाड़े बाजे ।
भाँत-भाँत इक-तारे बाजे ॥ 23 ॥
ढ़पली बाजी, तुरही बाजी ।
मार-रही झांझर भी बाजी ।।
एक तान मुरली ने छेड़ी ।
आई शहनाई-लो दौड़ी ॥ 24 ॥
रिम-झिम रिम-झिम बुंदिया आईं ।
जुवाँ-वृद्ध-बालक मन-भाईं ।।
झूम-झूम-झुक नाचें सारे ।
घूम-घूम-रुक नाचें सारे ॥ 25 ॥
नाचें कोई एक-पैर-पर ।
नाचें दोई, बैर छोड़-कर ।।
कोई दे-दे ताली नाचे ।
कोई लिये दिवाली नाचे ॥ 26 ॥
ध्वज ले जैन नाचता कोई ।
स्वर-ले जैन वाँचता कोई ।।
लहरे जुबाँ मन्त्र नवकारा ।
गूॅंजे-तलक-दूर जयकारा ॥ 27 ॥
गाड़ी इक नेमावर ठहरी ।
गूॅंज-उठी जय-हो सुर लहरी ।।
देव-देव परमेश्वर जिसमें ।
बाबा आदि जिनेश्वर जिसमे ॥ 28 ॥
पूरण करने वाले मंशा ।
सार्थ-वाह-रथ-एक अहिंसा ।।
निशि मावस जग, भोर-उजाले ।
तीन तीन जग इक रखवाले ॥ 29 ॥
लाज भक्त हर रखने वाले ।
ताज भक्त-सर रखने वाले ।।
हाथ मुकाम थमाने वाले ।
बिगड़े-काम बनाने वाले वाले ॥ 30 ॥
और गाड़ियाँ दो बढ़ चाली ।
और-और दिश् में मुड़ चाली ।।
खाते-गाँव रुकी इक आके ।
दूजी ठहरी, हरदा जाके ॥ 31 ॥
कच्छप चिह्न बड़ा मन-हारी ।
खाते-गाँव धन्य नर-नारी ।।
अश्रु-खुशी-के पा दृग् भींजे ।
मुनि-सुव्रत-जिन जिन-पे रीझे ॥ 32 ॥
सहज-सरल, जो भोले-भाले ।
सीधे-सादे बड़े निराले ।।
श्रावक ऐसे ही हरदा-के ।
दया हृदय से जिनके झाँके ॥ 33 ॥
लाजवन्ती लख-लाज लजाये ।
गुल मुस्कान इन्हीं से पाये ।।
रीझे जिन-पे शान्ति-जिनेशा ।
रहें न जिन-के भक्त परेशाँ ॥ 34 ॥
रहे लगा भक्तों का ताँता ।
उर-दयाल ये आप बताता ।।
यहाँ माँगना नहीं जरूरी ।
मन्नत हो जाती है पूरी ॥ 35 ॥
यहाँ आँसु दो, ले जो छलका ।
मन उसका हो जाता हल्का ।।
दृढ़-सम्यक्-दर्शन इक जरिया ।
इन्हें देख छू स्याह-नजरिया ॥ 36 ॥
झाँके बगलें सभी बलाएँ ।
बाबा क्या इक नजर उठाएँ ।।
छाॅंव हाथ क्या बाबा आती ।
दर-किनार हो बाधा जाती ॥ 37 ॥
पाप आज के या हों कल के ।
आप दर्श-से रहें पिघल के ।।
गुस्सा पग उलटा रख लेता ।
मुखड़ा बस इनका लख लेता ॥ 38 ॥
छल फरेब टिक देर न पाये ।
लोभ यहाँ आ मुँह की खाये ।।
गुम हो जाता गुमाँ कही-पे ।
हो जीवन खुशनुमा यही पे ॥ 39 ॥
गिनें…गिने जा सकें सितारे ।
दिखे न पे जश-आप किनारे ।।
बना हाथ सो श्री फल अपने ।
लूँ विराम, संपूरो सपने ॥ 40 ।।
दोहा
सभी तीन जिन-बिम्ब ये,
अपने जैसे एक ।
अश्रु किसी की आँख में,
अब तक सके न देख ॥
आरती
करुणा दया निधान
मुनि सुव्रत भगवान्
आओ आरती उतारें
पाने मुँह-माँगा वरदान,
करुणा दया निधान
बाबा खाते गॉंव के
दाता आँचल छाँव के
बाबा खाते गाँव के
मुनि सुव्रत भगवान्
चाँदी की थरिया
लेके सोने का दीया
आओ आरती उतारें
पाने मुँह-माँगा वरदान,
करुणा दया निधान
बाबा खाते गॉंव के
दाता आँचल छाँव के
बाबा खाते गाँव के
मुनि सुव्रत भगवान्
घी वाली ज्योती
लेके आँखों में मोती
आओ आरती उतारें
पाने मुँह-माँगा वरदान,
करुणा दया निधान
बाबा खाते गॉंव के
दाता आँचल छाँव के
बाबा खाते गाँव के
मुनि सुव्रत भगवान्
श्रद्धा के सुमन
लेके रोम-रोम पुलकन
आओ आरती उतारें
पाने मुँह-माँगा वरदान,
करुणा दया निधान
बाबा खाते गॉंव के
दाता आँचल छाँव के
बाबा खाते गाँव के
मुनि सुव्रत भगवान्
Sharing is caring!