loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

तीर्थंकर चालीसा

लघु-चालीसा -; श्री शान्ति, कुन्थ, अर

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

श्री शान्ति, कुन्थ, अर
लघु चालीसा
‘दोहा’
आ सत्संगत से जुड़ें,
कलि इस भाँत न और ।
थकना, थमना अन्त में,
तजें न क्यों मृग दौड़ ।।

कहा यूँ ही ना दीन-दयाल ।
तुम्हें रहता भक्तों का ख्याल ।।
दूसरे काम और सब छोड़ ।
बुलाते ही आ जाते दौड़ ।।१।।

फूल माला में बदले नाग ।
तुम्हीं ने बदली जल में आग ।।
हाथ-जुग श्री फल लेते भेंट ।
भक्त के संकट देते मेंट ।।२।।

कहा यूँ ही ना दीन-दयाल ।
तुम्हें रहता भक्तों का ख्याल ।।
दूसरे काम और सब छोड़ ।
बुलाते ही आ जाते दौड़ ।।३।।

सिंहासन बना दिया, थी शूल ।
जटायू पंख सोन भज धूल ।।
सुमन श्रद्धा कुछ लेते भेंट ।
भक्त के संकट देते मेंट ।।४।।

कहा यूँ ही ना दीन-दयाल ।
तुम्हें रहता भक्तों का ख्याल ।।
दूसरे काम और सब छोड़ ।
बुलाते ही आ जाते दौड़ ।।५।।

चीर धागे सत अछत कतार ।
पाँव लग सत खुल पड़े किवाड़ ।।
आँख मोति कुछ लेते भेंट ।
भक्त के संकट देते मेंट ।।६।।

कहा यूँ ही ना दीन-दयाल ।
तुम्हें रहता भक्तों का ख्याल ।।
दूसरे काम और सब छोड़ ।
बुलाते ही आ जाते दौड़ ।।७।।

पद्य दाबे मुख मेंढ़क स्वर्ग ।
गिंजाई जीव हाथ अपवर्ग ।।
भक्ति लौं अनबुझ लेते भेंट ।
भक्त के संकट देते मेंट ।।८।।

कहा यूँ ही ना दीन-दयाल ।
तुम्हें रहता भक्तों का ख्याल ।।
दूसरे काम और सब छोड़ ।
बुलाते ही आ जाते दौड़ ।।९।।

आप पानी, भगवन् मैं मीन ।
आप खुशबू, मैं गुल छव-छीन ।।
बनाये रखना कृपा सदैव ।
और न अरज, अरज यह देव ।।१०।।
‘दोहा’
सहज निराकुल रह सकूँ,
भागमभाग विसार ।
और न बस कर दीजिये,
इतना सा उपकार ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point