loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

तीर्थंकर चालीसा

लघु-चालीसा -; कुन्थनाथ स्वामी

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

कुन्थनाथ
लघु चालीसा
‘दोहा’
‘जयतु-कुन्थ-जिन’ जाप की,
महिमा अपरम्पार ।
शचि, शचि-पति छू कर जिसे,
भव ‘फिर-के’ उस-पार ।।

कुन्थ-कुन्थ-कुन्थ, जय-कुन्थ जपो मन ।
शील शिरोमण ! विघ्न विमोचन ।।१।।

बरसेगी, बरसी भी भगवत कृपा ।
सीता सती ने जाप यह जपा ।
पानी में बदले अंगार हैं ।
किस्से न यूँ सिर्फ दो चार हैं ।।२।।

कुन्थ-कुन्थ-कुन्थ, जय-कुन्थ जपो मन ।
शील शिरोमण ! विघ्न विमोचन ।।३।।

बरसेगी, बरसी भी भगवत कृपा ।
सोमा सती ने जाप यह जपा ।
निकले जगह नाग, घट-हार हैं ।
किस्से न यूँ सिर्फ दो चार हैं ।।४।।

कुन्थ-कुन्थ-कुन्थ, जय-कुन्थ जपो मन ।
शील शिरोमण ! विघ्न विमोचन ।।५।।

बरसेगी, बरसी भी भगवत कृपा ।
नीली सती ने जाप यह जपा ।
लगते ही पाँव, खुले किवाड़ हैं ।
किस्से न यूँ सिर्फ दो चार हैं ।।६।।

कुन्थ-कुन्थ-कुन्थ, जय-कुन्थ जपो मन ।
शील शिरोमण ! विघ्न विमोचन ।।७।।

बरसेगी, बरसी भी भगवत कृपा ।
सति द्रोपदी ने जाप यह जपा ।
पंक्ति-चीर धागे खड़े अपार हैं ।
किस्से न यूँ सिर्फ दो चार हैं ।।८।।

कुन्थ-कुन्थ-कुन्थ, जय-कुन्थ जपो मन ।
शील शिरोमण ! विघ्न विमोचन ।।९।।

तुम अन्तर्यामी, क्या तुमसे छुपा ।
नम दृग् हमारी, दो बरषा कृपा ।।
‘सहजो निरा’कुल’ नमस्कार हैं ।
किस्से न यूँ सिर्फ दो चार हैं ।।१०।।
‘दोहा’
बस इतना कर दीजिये,
कुन्थ नाथ जिन देव ।
‘श्रद्धा-सुमन’ चढ़ा सकूँ,
यूँ ही तुम्हें सदैव ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point