सवाल
आचार्य भगवन् !
बहुतों के मुख से सुना है,
आपका पूरा पैर जमीन पर नहीं पड़ता है
कुछ कुछ अधर रहता है,
क्या यह सच है भगवन् !
और सुनते भी हैं,
‘कि साधक साधना के बल से,
आकाश गमन करते है ?
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
देखिए,
जमाने ने कह करके ही पुकारा
‘पाँव’
जमीन पर पूरा किसका पड़ता है
हाय ! हो यदि पृष्ठ-कछुआ
फिर तो और फजीहत
जाने जमीन ने क…छुआ
और कुछ-कुछ लगाया
विशेषण वो,
चारण रिद्धि-धारी साधकों के साथ कर आया अभी तो ‘च’ यानि ‘कि
और…
और…
और के साथ रण यानि ‘कि
जूझना
झूूठ…ना
काश कदम थमें मन-के
दृग्-नम ले मनके
राम-नाम
मैं करूँ विनंति
आठ याम
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!