सवाल
आचार्य भगवन् !
निर्विचिकिसा मतलब क्या होता है
सरल सा अर्थ सुनना चाहता हूं
नमोऽस्तु भगवन्
नमोऽस्तु भगवन्
नमोऽस्तु भगवन्
जवाब…
लाजवाब
सुनिये,
ग्लानि
लगाना पड़ता डण्डा
यदि गलानी
गला नीर से तर कर ले अरे ! पग’ले
ग्लानि से भर के क्या मिला ?
सिवा शिकवा-गिला
न चढ़ पाया रंग
करके भी सुमन संग
पता
दूसरा रंग न चढ़ना
खुदबखुद दे…बता
मन अभी स्याही है
सिर्फ बातों में ही शाही है
कहाँ दृग्-नम
खुद जलती औरों को भी जलाती चिलम
सु…राही बन चल
बड़े पग… ले
वैसे बड़े-बड़े पगले
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!