सवाल
आचार्य भगवन् !
भगवान् से कैसी प्रीत होनी चाहिये ?
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
बच्छा
कब रस्ते-रस्ते जाता है
कब आहिस्ते-आहिस्ते जाता है
माँ को सामने क्या पाता है
कुलाछें भरते-भरते जाता है
बच्चा
बनता है शब्द प्रेम,
प, र, म, तीन अक्षरों से
सो परम प्रेम होना चाहिये
और पूछा है, यदि कैसी प्रीत होना चाहिए
तो बस इतना ध्यान रखिए
बालू-भीत सी नहीं होती चाहिये
हिचकी दे…बता
चल घर जल्दी हो गई देर
माँ देखती ही रास्ता
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!