सवाल
आचार्य भगवन् !
बिजली का उपयोग क्यों नहीं करते हैं आप,
व्रति उसका कम से कम प्रयोग करें
ऐसा क्यों कहते हैं आप
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
‘रे…
गुनाह कहा है, अपव्यय करना
कहाँ मना है, बिजली का व्यय करना
पानी यानी….
जिन्दगानी
बहुत बड़ी कीमत चुकाई
हमने पानी के बदले बिजली पाई
खरीदा जा सकता है
पैसे से बहुत-कुछ
पर, सब-कुछ नहीं
बिजली…
विरली
रात को प्रात, रवि न कर पाया
बिजली ने कर दिखाया
कवि, कवि प्रणाम
बिजली के नाम
सदा-सर्वदा, रखना याद
बिजली माँ नर्मदा का प्रसाद
सो,
रिश्ता जो हंसी-मति जोड़ना
तो बिजली
कभी-भी खुली मत छोड़ना
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!