सवाल
आचार्य भगवन् !
सबसे कठिन काम क्या है ?
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
पैना नाखून हो
खोलता खून हो
और अपनी जेबों में
मुट्ठी करके बन्द डाले रखना हाथ
सबके न वश की बात
पकड़ते-पकड़ते
‘मन-के’ पकड़ने का जो फन आ जाये
तो बात बन जाये
सौ…गंध उठाना
भाई ऐसा वैसा न चलेगा
कोई नाक वाला चाहिये
लखने लायक लिखने से रक्खो नाता
यूँ तो लिखना, घुन को भी आता
पोथी घुन पण्डित !
यूँ तो तोते भी पढ़ें,
पढ़ना ‘के कल तोते न उड़ें
आंखें बन्द करके जागना
और आंखें खोल करके सोना
यानि ‘कि
पर छिद्र देखकर भी अनदेखा करना
चुग…ली के दिये उलाहने को सुन आना
फिर कर्ण द्वार से हृदय तक पहुँचा पाना
सो
आसान बड़ा
छूना शिखर,
बस केमरे से मिलाना पड़ता हाथ है
पर शिखर पर बने रहना,
और बात है
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!