सवाल
आचार्य भगवन् !
गुस्से की वजह, क्या है ?
कृपया बतलाने की कृपा कीजिए
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
गुस्से की वजह पहली,
अस्वस्थता
पर जर्रा याद तो रक्खो,
दुनिया में कितना गम है,
मेरा गम कितना है
गुस्से की वजह अगली,
पर निर्भरता
पर जर्रा याद तो रक्खो,
पराधीन सपने सुख नाहिं
गुस्से की वजह असली
असहन-शीलता
पर जर्रा याद तो रक्खो,
क्षमा वीरस्य भूषणम्
की मैंने खोज,
देर रात तलक, जागकर रोज,
तब गुस्से की वजह निकली,
संकीर्णता
पर जर्रा याद तो रखो,
भावना-वसुधैव कुटुम्बकम्
क्या लगा रक्खे हो नकली आंख,
नहीं ना,
तो करो तो, जर्रा नम,
अपनी विरली आंख,
और बनो मरहम
दे चुके हरे-गहरे जखम
समय-बेसमय हो करके गरम
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!