सवाल
आचार्य भगवन् !
थोड़ा सा भी पुण्य, मेरे पल्ले में नहीं है,
कुछ भी नहीं आता मुझको,
भगवान्, मुझसे कुछ नहीं होता है ?
मैं क्या करूॅं प्रभो कृपया मुझे रास्ता दिखलाईये
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
सुनो…
करने से सब कुछ होता है
आधे फुट के पेज में,
एक फुट नोट होता है
देखो…
पहाड़ से पहाड़े का एकम्
किसे नहीं आता,
राम जाने…
जाने क्यों दुनिया कहती रहती है
मुझे कुछ भी नहीं आता जाता,
अरे…
मारा मारा दुनिया में फिरे
स…हँसी
और, साहसी
दुनिया फेरे
गिलहरी
मानी, जो किसी ने गल-हरी,
तो इसी ने
तभी आ रहीं उछरीं अंगुलिंयाँ हरी,
सन्तान क्रम से,
कसम से
सुखाने का साहस
समुद्र
स…मुद्र
पा भव मानस
छोटी न बात,
आ… बढ़ा भी कदम भ्रात
खोजने वाले ने क्या न पाया,
कई दरवाज़े तो खुल पड़ते,
जा करके बस ज़र्रा सा क्या धकाया
एक एक करके नाकामयाब चाबिंयाँ
आखिर आख़िरी चाबी ने,
कई दफा, रुठे ताले को मनाया
खोजने वाले ने क्या न पाया,
टुकडे-टुकड़े था लिखा, ढ़ाई आखर
साथ सलीके क्या रखा, हाथ-हाथ
हाथ खजाने का नक्शा आया
खोजने वाले ने क्या न पाया,
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!