सवाल
आचार्य भगवन् !
ऐसी गले को सुखाने वाली गर्मी में भी
आपके कमरे में, न सही AC.
पर एक फेन तो जायज है भगवन् !
सुनते हैं
पंचम काल में मोक्ष नहीं होना है
कम से कम
एक मानौ भव तो जरूर धरना पड़ेगा
और आप ही कहते हैं
‘के सरगम निकालने के लिए तार,
न ढ़ीले छोड़ने हैं,
न ज्यादा कसने ही हैं
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
नमोऽस्तु भगवन्,
जवाब…
लाजवाब
भाई, लगता है आपके मुखबिरों ने
अ…खबर दी
खबर अखबार भी
चुने ना
एक बार ‘अख’ से देखे बिना
कान से सुने बिना
आप कमरे की बात कर रहे है
कैमरे-केमरे में न सिर्फ फैन, A. C. भी
भी बस फेरने अखर
यानि ‘कि फैन C. A. भी
और आप कह रहे ‘सरगम’ निकालने
तार न ढ़ीले छोड़ने,
न ज्यादा कसने
सो सुनें,
ये नियम
सर…गम का
न ‘कि
मग…सरग का
या सरग…मा
‘मा’ यानि ‘कि
मतलब अप-वरग का
सो जा…नवी
ओम् नमः
सबसे क्षमा
सबको क्षमा
ओम् नमः
ओम् नमः
Sharing is caring!