loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

तीर्थंकर चालीसा

लघु-चालीसा -; अभिनन्दन नाथ स्वामी

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

अभिनन्दन नाथ
लघु चालीसा
=दोहा=
कही, भक्ति भगवान की,
समकित सुदृढ़ निमित्त ।
आ पल दो पल ही सही,
करते हृदय पवित्र ।।

कृपा तुम बरसाते ।
‘हरि-बोल’ बतलाते ।।
आँख तुम अंधन की ।
नाक तुम छन्दन की ।।१।।

कान तुम बहरों के ।
गान तुम लहरों के ।।
धूप बदली छाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।२।।

नाग गुल जिनवाणी ।
आग बदली पानी ।।
‘भूति’ विभूति पाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।३।।

कृपा तुम बरसाते ।
‘हरि-बोल’ बतलाते ।।
आँख तुम अंधन की ।
नाक तुम छन्दन की ।।४।।

कान तुम बहरों के ।
गान तुम लहरों के ।।
धूप बदली छाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।५।।

खुल पड़ा दरवाजा ।
नीलि-सति नभ गाजा ।।
चौर चौंरन नाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।६।।

कृपा तुम बरसाते ।
‘हरि-बोल’ बतलाते ।।
आँख तुम अंधन की ।
नाक तुम छन्दन की ।।७।।

कान तुम बहरों के ।
गान तुम लहरों के ।।
धूप बदली छाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।८।।

वीर चन्दन द्वारे ।
चीर लंघन तारे ।।
निरा’कुल’ पा जाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।९।।

कृपा तुम बरसाते ।
‘हरि-बोल’ बतलाते ।।
आँख तुम अंधन की ।
नाक तुम छन्दन की ।।
कान तुम बहरों के ।
गान तुम लहरों के ।।
धूप बदली छाते ।
कृपा तुम बरसाते ।।१०।।
=दोहा=
अब तक की ही आपने,
करुणा की बरसात ।
आगे भी रखिये सदा,
कृपा बनाये नाथ ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point