loader image
Close
  • Home
  • About
  • Contact
  • Home
  • About
  • Contact
Facebook Instagram

तीर्थंकर चालीसा

लघु-चालीसा -; धर्मनाथ स्वामी

By मुनि श्री निराकुल सागर जी महाराज 

धर्मनाथ
लघु चालीसा
=दोहा=
भक्तों का ताँता कहे,
साचाँ तेरा द्वार ।
बिठा मुझे भी लो प्रभो,
भक्त-अनन्य कतार ।।

यूँ ही भक्त न करते याद ।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।।

सति रानी इक सीता नाम ।
अग्नि परीक्षा लीनी राम ।
सरवर में बदले अंगार ।
हाथ जोड़ बस किया प्रणाम ।।१।।

आशुतोष तुम पूर्ण मुराद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।२।।

बहु-रानी इक सोमा नाम ।
शील परीक्षा लीनी स्वाम ।।
नागों के बन चाले हार ।
हाथ जोड़ बस किया प्रणाम ।।३।।

आशुतोष तुम पूर्ण मुराद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।४।।

सति रानी इक द्रोपद नाम ।
शील परीक्षा लीनी दाम ।।
चीर जा खड़ा अछत कतार ।
हाथ जोड़ बस किया प्रणाम ।।५।।

आशुतोष तुम पूर्ण मुराद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।६।।

बहु-रानी इक नीली नाम ।
शील परीक्षा लीनी ग्राम ।।
पाँव लगे खुल पड़े किवाड़ ।
हाथ जोड़ बस किया प्रणाम ।।७।।

आशुतोष तुम पूर्ण मुराद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।८।।

परछाई से रहते साथ ।
गया न खाली आशीर्वाद ।।
‘सहज-निराकुल’ हाथ समाध ।
करते करुणा की बरसात ।।९।।

बरसे छप्पर फाड़ प्रसाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।
सुनते, तुम सुनते फरियाद ।
यूँ ही भक्त न करते याद ।।१०।।
=दोहा=
माँ धरती अवतार है,
खातिर बाल गोपाल ।
द्वारे तुम सविनय खड़ा,
रखना मेरा ख्याल ।।

Sharing is caring!

  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn
  • Email
  • Print

Leave A Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

*


© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point

© Copyright 2021 . Design & Deployment by : Coder Point